'Housefull 5' का अभी तक का कलेक्शन आया सामने, जल्द होगी ओटीटी पर रिलीज ?

Housefull 5 Latest Collection: रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि प्राइम वीडियो ने इस फिल्म की रिलीजिंग राइट्स खरीद लिए हैं. पहले खबर थी कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगस्त में रिलीज होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
housefull 5

Housefull 5 Latest Collection: फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ऑडियंस का काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की एक्टिंग दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रही है. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, तब से इनके फैंस फिल्म के रिलीज का इंतजार उत्सुकता के साथ कर रहे थे. अब इस फिल्म की ओटीटी (OTT) रिलीज को लेकर अभी बड़ी खबर सामने आई है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.

ओटीटी पर होगी रिलीज

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि प्राइम वीडियो ने इस फिल्म की रिलीजिंग राइट्स खरीद लिए हैं. पहले खबर थी कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगस्त में रिलीज होगी. लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि जुलाई के पहले हफ्ते में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जा सकती है. हालांकि अभी इस बात को लेकर कोई भी ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिला है. ऐसे में मेकर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्दी रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.

Advertisement

फिल्म का अभी तक का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रूपये, दूसरे दिन 32.38 करोड़ रूपये, तीसरे दिन 35.10 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन के भी आंकड़े सामने आ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 4 बजे तक 5.05 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. इस तरीके से अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का 96.8 करोड़ रूपये का कलेक्शन हो चुका है. हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. यह कोई फाइनल आंकड़े नहीं हैं. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहां तक पहुंचता है, इसके लिए आपको अभी थोड़े दिनों तक का इंतजार और करना होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'राणा नायडू 2' से लेकर 'द ट्रांजिट', जानें इस हफ्ते क्या आएगा खास