होम्बले फिल्म्स की बड़ी कामयाबी, ऑस्कर जनरल एंट्री लिस्ट में पहुंचीं दो फिल्में

The Academy Awards: 'कांतारा: चैप्टर 1' का डायरेक्शन ऋषभ शेट्टी ने किया है और इसे विजय किरागंदूर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है और इसे होम्बले फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

The Academy Awards: भारत के मशहूर और विजनरी प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने एक बार फिर ग्लोबल स्टेज पर बड़ी कामयाबी अपने नाम की है. दरअसल, 2025 में आई इसकी दो चर्चित फिल्में महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) और कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) को ऑस्कर की जनरल एंट्री लिस्ट में भेजा गया है. 

ऑस्कर की जनरल एंट्री लिस्ट

फिल्म कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, वहीं दूसरी तरफ महाअवतार  नरसिम्हा को अश्विन कुमार ने डायरेक्ट किया है और यह दोनों फिल्में ही दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. जब ये दोनों फिल्म में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इन दोनों फिल्मों ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रहीं हैं और अपनी दमदार कहानी, संस्कृति से जुड़े अंदाज शानदार तकनीक और बेहतरीन विजन के लिए खूब सराही गईं हैं. ऑस्कर की जनरल एंट्री लिस्ट में आने के बाद अब इन दोनों फिल्मों पर कई बड़े अवॉर्ड कैटेगरी में डाले जाने को लेकर ध्यान दिया जाएगा. इनमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट प्रोड्यूसर, बेस्ट स्टोरी/राइटिंग, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी जैसी कैटेगरी शामिल हैं. ऐसे में, 

पांच भारतीय फिल्मों में से दो फिल्में

खास बात यह है कि इस साल ऑस्कर जनरल एंट्री लिस्ट में शामिल कुल पांच भारतीय फिल्मों में से दो फिल्में होम्बले फिल्म्स की हैं. यह दिखाता है कि होम्बले फिल्म्स का असर लगातार बढ़ रहा है और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने में उसका योगदान लगातार मजबूत होता जा रहा है. यह पहचान दिखाती है कि होम्बले फिल्म्स लगातार मजबूत कहानियों का साथ दे रहा है, अपनी क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ा रहा है और इंडियन सिनेमा को उसकी असली पहचान और बड़े लेवल के साथ इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पेश कर रहा है. यह होम्बले फिल्म्स के साथ-साथ पूरे भारतीय सिनेमा के लिए एक सचमुच गर्व का पल है.

यह भी पढ़ें : बर्थडे स्पेशल: ‘120 बहादुर' जैसी फिल्म से झलकती है फरहान अख्तर की क्रिएटिव इंटेग्रिटी