विज्ञापन

'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा जंगल, हवेली और रहस्यमयी लड़की

Haunted 3D: अगर टीजर की बात करें तो शुरुआत में एक सुनसान और डरावना जंगल दिखाई देता है. जहां रात का समय है, आसमान में काली घटाएं हैं और पहाड़ों के बीच कार गुजरती है.

'हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा जंगल, हवेली और रहस्यमयी लड़की
Haunted 3D

Haunted 3D: विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हॉन्टेड 3D घोस्ट्स ऑफ द पास्ट (Haunted 3D: Ghosts Of The Past) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था, तब से हॉरर फिल्मों के चाहने वालों का उत्साह दो गुना बढ़ गया था. अब इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर को देखकर साफ-साफ समझ में आता है कि फिल्म में दर्शकों को डर और रहस्य भरपूर मिलने जा रहा है. आखिर इस टीजर में खास क्या है, आपको बताते हैं.

टीजर में क्या है खास

अगर टीजर की बात करें तो शुरुआत में एक सुनसान और डरावना जंगल दिखाई देता है. जहां रात का समय है, आसमान में काली घटाएं हैं और पहाड़ों के बीच कार गुजरती है. कार में महाक्षय चक्रवर्ती अपने दोस्त के साथ नजर आते हैं. कार पुराने से बोर्ड के पास रुकती है. जिस पर लिखा होता है कि वेलकम टू मानिकताल.. इसके बाद एक्टर एक हवेली में अंदर जाते हैं,,जहां से शुरू होता है डरावना खेल. हवेली के अंदर अजीब सी आवाज सुनाई देती हैं. जो माहौल को और डरावना बनाती है.

हवेली के अंदर लड़की

टीजर में हवेली के अंदर एक अनजान लड़की घूमती हुई दिखती है. जो माहौल को और डरावना बना देती है. टीजर के आखिरी में एक डरावने भूत की झलक दिखाई देती है. जो स्क्रीन पर अचानक आ जाता है. बता दें, फिल्म साल 2011 में आई हॉन्टेड का सीक्वल है. फिल्म उस समय की सफल हॉरर फिल्मों में से एक थी. यह भारत की पहली 3D हॉरर फिल्म थी, इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इससे पहले विक्रम 1920,शापित जैसी हॉरर फिल्में बना चुके हैं. बता दें, यह फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शकों को फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें : गाना 'बिजुरिया' हुआ रिलीज, दिखा वरुण-जाह्नवी का जबरदस्त डांस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close