हैप्पी पटेल के निर्देशक वीर दास ने जानें क्यों आमिर खान के साथ काम करना बताया खास

Aamir Khan Film: हाल ही में वीर दास ने आमिर खान के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं थोड़ी ईमानदारी से बात करना चाहता हूं. जब समुद्र में कोई जहाज होता है तो उसे रास्ता दिखाने के लिए एक लाइटहाउस की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Aamir Khan Film: आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) की नई और मजेदार जासूसी फिल्म हैप्पी पटेल (Happy Patel) का ऐलान दर्शकों के लिए एक एंटरटेनिंग सरप्राइज बनकर आया है. यह फिल्म वीर दास की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, जिसमें वीर दास (Veer Das) और मोना सिंह (Mona Singh) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. जितना दिलचस्प फिल्म का नाम है, उतना ही मजेदार इसका अनाउंसमेंट वीडियो भी रहा. जिसमें आमिर खान और वीर दास साथ दिखाई दिए. पहली बार निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे वीर दास ने इस मौके पर आमिर खान के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उनसे उन्होंने इस सफ़र में क्या-क्या सीखा.

आमिर खान के बारे में

हाल ही में वीर दास ने आमिर खान के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं थोड़ी ईमानदारी से बात करना चाहता हूं. जब समुद्र में कोई जहाज होता है तो उसे रास्ता दिखाने के लिए एक लाइटहाउस की जरूरत होती है. आमिर खान मेरे लिए यकीन का लाइटहाउस हैं, कहानी का लाइटहाउस हैं. उन्होंने अपने करियर में जो भी फैसले लिए हैं, उनसे पूरी इंडस्ट्री को यह दिखता है कि कहानी में गहराई कैसे देखी जाती है. एक निर्देशक और अभिनेता के तौर पर ऐसा निर्माता मिलना जो आपसे बीस गुना ज्यादा कहानी पर भरोसा करता हो, किसी सौभाग्य से कम नहीं है. मुझे लगता है इंडस्ट्री को ऐसे और आमिर खान चाहिए. वह भरोसे की एक मजबूत मिसाल हैं.

हटकर कहानियां

इसके अलावा आमिर खान प्रोडक्शंस हमेशा से अलग और हटकर कहानियां बेहद सलीके और समझदारी के साथ पेश करता आया है. लगान, तारे जमीन पर, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी यादगार फिल्मों के बाद, यह एक बार फिर कुछ नया और खास दिखाने की कोशिश है. खास बात यह है कि इस बार उनकी साझेदारी मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के साथ हो रही है. जिन्होंने न सिर्फ दुनिया भर में अपने चर्चित कॉमेडी स्पेशल्स किए हैं बल्कि गो गोआ गॉन, बदमाश कंपनी और दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ वीर दास की दूसरी साझेदारी है, इससे पहले दोनों दिल्ली बेली में साथ काम कर चुके हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास कर रहे हैं और यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें : दिल की चुप बातों को छूता ‘परवाह नहीं', सनशाइन म्यूजिक का दूसरा ट्रैक आया सामने

Topics mentioned in this article