Fauji 2 Trailer: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के जन्मदिन के अवसर पर आगामी शो ‘फौजी 2' (Fauji 2 Trailer Launch) का ट्रेलर जारी किया गया. इस शो में गौहर खान (Gauahar Khan), विक्की जैन (Vicky Jain) और कई नए कलाकार नजर आएंगे. ट्रेलर की शुरुआत में अभिनेत्री गौहर खान साइकिल चलाते हुए नजर आती है. इसके बाद ट्रेलर में बॉक्सिंग, तैराकी, हैवी जिम वर्कआउट और बाइक रेसिंग जैसे अलग-अलग खेलों में जवानों को भाग लेते हुए दिखाया गया है. इसमें प्रत्येक जवान का कौशल दिखाया गया है. यह शो शाहरुख खान अभिनीत मूल शो ‘फौजी' का सीक्वल माना जा रहा है.
नए वर्जन के साथ एक बार फिर दिखेगा फौजी : CEO दूरदर्शन
दूरदर्शन के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, "'फौजी' अपने समय के सबसे सफल धारावाहिकों में से एक था, जो आज भी दर्शकों के दिलों को छूता है. जब हमें 'फौजी 2' का कॉन्सेप्ट मिला तो हम इसे लेकर रोमांचित थे, क्योंकि इसके लिए हमारे पास हां ही थी. हम 'फौजी' के मूल को बरकरार रखते हुए इसके नए वर्जन के साथ एक बार फिर सभी को वह अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं."
फौजी एक भावना है : गौहर खान
शो के बारे में बात करते हुए गौहर खान ने कहा, "इस तरह की रचनात्मक टीम के साथ मिलकर हमारे समय के प्रतिष्ठित शो में से एक बनाने से ज्यादा खास कुछ नहीं हो सकता. मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं जिसने कई दिलों को छुआ है. हम सभी यह देखने का इंतजार नहीं कर सकते कि हमने इस बार इसमें क्या नया किया है. फौजी एक भावना है, इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम उस शो की विरासत को बनाए रखें जो सभी के दिलों में एक खास जगह रखता है.''
इसका शीर्षक गीत श्रेयस पुराणिक ने लिखा है तथा इसे सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है. इस सीरीज का निर्देशन 'सब मोह माया है' और ‘ए वेडिंग स्टोरी' बनाने वाले निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है. ‘फौजी 2' में निशांत चंद्रशेखर भी निर्देशक की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें : Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: दुनिया भर में इतनी स्क्रीन्स पर दहाड़ मारेगी 'सिंघम', सामने है भूलभुलैया
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने गोवर्धन पूजा पर किया ऐलान, MP के गौपालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड
यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो
यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला