राजस्थान में गुड्डू भैया, 'मिर्जापुर: द फिल्म' के सेट से अली फजल ने शेयर किया BTS वीडियो

Mirzapur: The Film Latest: इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में बड़े जोरों-शोरों से चल रही है. जहां एक्टर ने जैसलमेर और जोधपुर का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने वहां मिले प्यार को लेकर भी काफी कुछ कहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Mirzapur: The Film Latest: जब से मिर्जापुर : द फिल्म (Mirzapur: The Film) का ऐलान हुआ है, हम सभी के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत की सबसे आइकॉनिक क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइज अब बड़े पर्दे पर उतरने जा रही है. अमेजन MGM स्टूडियोज और एक्सल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, और पुनीत कृष्णा द्वारा क्रिएट की गई. इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अली फजल ने राजस्थान शेड्यूल से एक BTS वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने सेट पर अपने पहुंचने की झलक दिखाई, जहां वह अपने दमदार गुड्डू भैया अवतार में नजर आए. जैसे ही वीडियो सामने आया, फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसके साथ ही अली फजल ने जैसलमेर और जोधपुर में शूटिंग के दौरान मिले प्यार और मेहमाननवाजी के लिए राजस्थान के लोगों का दिल से धन्यवाद भी किया.
 

एक्टर ने ये कहा

बता दें, इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में बड़े जोरों-शोरों से चल रही है. जहां एक्टर ने जैसलमेर और जोधपुर का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने वहां मिले प्यार को लेकर भी काफी कुछ कहा. उन्होंने यह भी कहा कि आपने हमें अपना समझा. हम उन सभी होटलों के भी आभारी हैं. जिन्होंने घर से दूर कड़ी मेहनत करते समय हमें सुकून दिया. एक्टर ने जो झलक दर्शकों को दिखाई है. उसे फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. सीरीज में दिखे मिर्जापुर के किरदारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग काफी बेताब हैं और इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार भी काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

सिनेमाघरों में

दिव्येंदु मुन्ना त्रिपाठी के रोल में और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2026 में देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके आठ हफ्ते बाद इसे प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : एस. एस. राजामौली की 'वाराणसी' का शेड्यूल पूरा कर प्रकाश राज ने कही दिल की बात

Advertisement