Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के तलाक की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते दिन यह खबर सामने आई थी कि गोविंदा और सुनीता अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी दावा किया जा रहा है कि गोविंदा का किसी मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है. जिसकी वजह से सुनीता तलाक ले रही हैं. लेकिन अभी इन दोनों की तरफ से इस बात को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. हाल ही में गोविंदा और सुनीता का सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसको देखकर तहलका मच गया है.
वीडियो हुआ वायरल
गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों की बीच इनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो गोविंदा के जन्मदिन का है. जिसमें आप देख सकते हैं कि उनकी पत्नी सुनीता गोविंदा को किस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में इन दोनों का प्यार साफ-साफ दिख रहा है. जहां यह दोनों अपने परिवार के साथ इस मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं. गोविंदा के साथ उनकी बेटी टीना और बेटा हर्ष भी दिख रहे हैं. सुनीता, गोविंदा को केक भी खिलाती हुई नजर आ रही हैं. इस पुराने वीडियो में सुनीता ने कैप्शन में लिखा है कि मेरे जीवन को जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी चीची, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे.
मैनेजर ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा के मैनेजर शशि सिंह ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हां सुनीता ने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है, लेकिन यह है क्या, इसके बारे में कोई ठोस बात पता नहीं है. फिलहाल यह खबर हर जगह फैल रही है. इसलिए हम इस पर नजर रखे हुए हैं. जहां गोविंदा के मैनेजर का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : MahaShivratri 2025: अदा शर्मा ने फैंस को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सुनाया शिव तांडव स्त्रोत