विज्ञापन

उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, बनीं फैशन आइकन

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला आज एक दुर्लभ सांस्कृतिक मुकाम पर खड़ी हैं. भारत में वह पहले से ही उन आइकन्स की कतार में हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं.

उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, बनीं फैशन आइकन
bollywood news

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपना ग्लोबल दौरा शुरू कर दिया है और पेरिस फैशन वीक ने इसे और पक्का कर दिया. जिस पल वह रैंप पर उतरीं, उन्होंने साबित कर दिया कि वह सिर्फ फैशन वीक में शामिल होने नहीं आई थीं, बल्कि उसे अपना बना लेने आई थीं. पेरिस में उनकी मौजूदगी ने ध्यान खींचा, जो आमतौर पर इंटरनेशनल हेवीवेट्स के लिए सुरक्षित होता है. कैमरे उनके पीछे थे, फैशन इंडस्ट्री के इनसाइडर्स ने ध्यान दिया और ग्लोबल मीडिया ने वही स्वीकार किया जो भारत पहले से जानता था. उर्वशी अब सिर्फ राष्ट्रीय स्टारडम की सीमाओं में काम नहीं कर रही हैं, बल्कि वह एक नई पहचान गढ़ रही हैं.

पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा

उर्वशी रौतेला आज एक दुर्लभ सांस्कृतिक मुकाम पर खड़ी हैं. भारत में वह पहले से ही उन आइकन्स की कतार में हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं. दो ऐसी महिलाएं जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर भारतीय प्रतिनिधित्व का रास्ता खोला. ऐसी महिलाएं जिन्होंने फैशन को सिर्फ एक पहचान नहीं बल्कि एक वैश्विक भाषा बना दिया. उर्वशी भी इस ताकत को समझती हैं. पेरिस फैशन वीक में वह सिर्फ एक और सेलिब्रिटी नहीं थीं, वह एक बातचीत थीं, एक स्टेटमेंट थीं, एक पल थीं. यह उपस्थित‍ि सिर्फ एक स्टाइल माइलस्टोन नहीं, बल्कि एक बड़े बदलाव का हिस्सा है. उर्वशी दो दुनियाओं को जोड़ रही हैं. बॉलीवुड की सांस्कृतिक गहराई और सिनेमाई ग्लैमर को इंटरनेशनल लग्जरी कल्चर की नई धार से. यह बदलाव न अचानक है न संयोगवश, बल्कि आत्मविश्वास से और रियल टाइम में दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर सामने आ रहा है.

उर्वशी रौतेला सिर्फ बातचीत का हिस्सा नहीं

पेरिस ने उन्हें सिर्फ सराहा नहीं, बल्कि मान्यता दी और यहां से उर्वशी रौतेला सिर्फ बातचीत का हिस्सा नहीं रहीं, वह खुद हेडलाइन बन चुकी हैं. दुनिया के सबसे चर्चित एथलीट्स में से एक विक्टर वेम्बन्यामा ने उर्वशी रौतेला का वर्णन करते हुए कहा कि वह एक ऐसी आइकन हैं जिनकी एलेगेंस ग्लोबल रनवे पर भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. 

ये भी पढ़ें: एटली की फिल्म में दीपिका पादुकोण निभाएंगी दमदार किरदार, किया खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close