Genelia D'Souza shared a post : बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा (Genelia D'Souza) के भाई निगेल डीसूजा शुक्रवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने भाई को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भाई के साथ दो फोटोज पोस्ट की हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि आज जब कोई मुझसे आकर कहता है कि आप निगेल की बहन हैं ना तो मुझे बहुत गर्म महसूस होता है. तुमने अपनी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया है. जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे निगु-पिगु, तुम्हारे लिए आसमान भी छोटा है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, जब भी तुम्हें मेरी जरूरत होगी.
फोटोज की शेयर
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस फुटबॉल मैदान में अपने भाई के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह बच्चों के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिख रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की थीं. जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. फोटोज में उन्होंने डार्क ब्राउन कलर का लहंगा पहना था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी सुंदर नजर आ रही थीं. जेनेलिया ज्यादातर ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आती हैं और उनके इस आउटफिट को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म सितारे जमीन पर में नजर आई हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में कम बैक में किया. उनके किरदार की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं. अब वह जल्द ही राम गोपाल वर्मा की अपकमिंग हॉरर फिल्म पुलिस स्टेशन में भूत में नजर आने वाली हैं. उनके साथ इस फिल्म में एक्टर मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- Seema Kapoor Exclusive: 'जब मेरी ओम पुरी जी से लड़ाई होती थी...' पुरानी यादों को किया ताजा