गदर के डायरेक्टर ने कहा- "ये फिल्म नहीं देश की भावना है... ", आज हुए एक साल पूरे

Bollywood News in Hindi : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर फिल्‍म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि यह ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की भावना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गदर के डायरेक्टर ने कहा- "ये फिल्म नहीं देश की भावना है... ", आज हुए एक साल पूरे

15 August Special : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2' को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर फिल्‍म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा कि यह ब्लॉकबस्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देश की भावना है. 'गदर' फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हुए शर्मा ने IANS से कहा, 'गदर सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये भारत की भावना है. यही फिल्म की जान है. ' बता दें कि फिल्म “गदर 2” साल 2001 में रिलीज हुई “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल है. सनी, अमीषा और एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने पिछली फिल्म से अपनी भूमिकाएं दोहराईं है. जहां उन्‍होंने पिछली बार तारा सिंह, सकीना और जीते का रोल अदा किया था.

बीते साल फिल्म ने की खूब कमाई

“गदर 2” 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनाई गई है. इसमें सनी का किरदार अपने बेटे चरणजीत को बचाने के लिए पाकिस्तान जाता है. यह फिल्म 2023 की पाचवीं सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी और इसे अब तक की आठवीं सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म का तमगा भी मिला है.

Advertisement
❝ ये देश की भावना है और भारत इसके साथ जुड़ा हुआ है. ये गदर का ब्रांड है. मैं इसे देशभक्ति या परिवार कह सकता हूं. ये भारत की भावना है. ❞

पहले दिन फिल्म ने कमाए 55 करोड़

पिछले साल के जश्न को याद करते हुए अनिल ने कहा, ''इस फिल्‍म को रिलीज हुए एक साल हो गया है. मुझे याद है कि यह 15 अगस्त की सुबह थी और इस दिन फिल्म ने 55 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कमाई की थी. ” डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ब्लॉकबस्टर “गदर” को प्‍यार देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया.

Advertisement

भगवान का किया शुक्रिया अदा

''मैं इसके लिए भगवान और दर्शकों का बहुत आभारी हूं. लोगों को कभी-कभी एक गदर नहीं मिलती और मुझे दो मिलीं. यह एक बड़ी उपलब्धि है, मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं. मैं इतना हकदार नहीं हो सकता, लेकिन भगवान ने मुझे इतना प्यार दिया. ”

ब्लॉकबस्टर रही थी गदर 2

फिल्म को “हिंदुस्तान का असली ब्लॉकबस्टर” का टैग दिया गया क्योंकि इसने 691.08 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. उन्होंने कहा, “जितनी भी फिल्में बन रही हैं, वे सभी ब्लॉकबस्टर हैं. मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिनकी फिल्मों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. ''

Advertisement

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा ये

जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्म की सफलता में उसकी टाइमिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है? “हां, टाइमिंग भी महत्वपूर्ण है, लेकिन ‘गदर: एक प्रेम कथा' जून में रिलीज हुई थी, और यह 15 अगस्त को आई थी. टाइमिंग महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म भी महत्वपूर्ण है. ”

गदर 3 को लेकर काम हुआ शुरू

उन्होंने कहा कि 1987 में आई उनकी फिल्म 'हुकूमत', जिसमें धर्मेंद्र और रति अग्निहोत्री ने अभिनय किया था, परीक्षा के दिनों में बड़े पर्दे पर आई थी और फिर भी इसे साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का दर्जा दिया गया. “मेरी फिल्म 'हुकूमत' मार्च में परीक्षा के दौरान आई थी, जो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. समय महत्वपूर्ण है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात फिल्म है. फिल्म में क्या है और यह आपका कितना मनोरंजन करती है? ” फिल्म निर्माता ने अब 'गदर' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें : 

Exclusive Interview: संजय दत्त ने NDTV पर 'मुन्ना भाई 3' को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Topics mentioned in this article