Bollywood News: हाल ही में रोमांटिक म्यूजिकल फिल्मों की एक ताजा लहर ने दर्शकों का ध्यान खींचा है, जो एक्शन और थ्रिलर से थोड़ी राहत देती है. दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियों और टीन म्यूजिकल फिल्मों के मिश्रण के साथ, निर्माता एक बार फिर हल्के-फुल्के नैरेटिव म्यूजिक के साथ फील-गुड म्यूजिकल रोमांस को वापस ला रहे हैं. आइए नजर डालते हैं उन टॉप 5 निर्माताओं पर जो हाल के समय में म्यूजिकल ड्रामा को बढ़ावा दे रहे हैं.
अक्षय विधानी – सैयारा
अक्षय विधानी ने ‘सैयारा' का निर्माण किया, जो हाल ही में रिलीज हुई एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसने दर्शकों को दीवाना बना दिया. नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, शानदार सफलता हासिल की. ‘सैयारा' ने एक नए अंदाज की कहानी के जरिए प्यार, दिल टूटने और तड़प का एहसास कराया, जहां इसका संगीत एक अहम किरदार निभाता नजर आया.
मानसी बगला – आंखों की गुस्ताखियां
‘आंखों की गुस्ताखियां' की लेखिका और निर्माता मानसी बगला ने एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म पेश की. विक्रांत मैसी और शनाया कपूर अभिनीत इस फिल्म में मानसी ने आज के दौर के ‘घोस्टिंग' जैसे ट्रेंड को एक सादगी भरी प्रेम कहानी में पिरोया और ‘हीरो' की परिभाषा को बदलते हुए एक दृष्टिहीन नायक को सामान्य रूप से पेश किया.
भूषण कुमार – मेट्रो...इन दिनों
भूषण कुमार की ‘मेट्रो...इन दिनों' ने प्यार के अलग-अलग रंग और मूड को दर्शाया. आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, अली फजल और अन्य कलाकारों के साथ इस मल्टी-स्टारर फिल्म में मधुर संगीत और समानांतर कहानियों के जरिए मीठे-कड़वे प्रेम का सुंदर चित्रण किया गया.
साजिद नाडियाडवाला – सत्यप्रेम की कथा
साजिद नाडियाडवाला ने ‘सत्यप्रेम की कथा' का निर्माण किया, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म में जोशीले और सुकूनभरे गानों का मिश्रण था, साथ ही डेट रेप और ‘कन्सेंट' जैसे संवेदनशील विषय को बेहद परिपक्वता से पेश किया गया, जो दर्शकों के लिए एक अलग और असरदार अनुभव साबित हुआ.
जोया अख्तर – द आर्चीज
इस टीन म्यूजिकल फिल्म में जोया अख्तर दर्शकों को एक काल्पनिक रॉक बैंड और ड्रामा की सैर पर ले जाती हैं, जिसमें ऐंग्लो-इंडियन अंदाज का ख़ास स्पर्श है. उन्होंने वेदांग रैना, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर जैसे नए चेहरों को लॉन्च किया, जिन्होंने अपने-अपने किरदार में पूरी तरह जान डाल दी.
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जया बच्चन के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की