जरीन खान से करणवीर बोहरा तक, शॉर्ट ड्रामाज में नजर आएंगे ये सितारे

Bollywood News:सुपरस्टार जरीन खान कर रही हैं दमदार वापसी इस ड्रामा के जरिए. वह खुद का किरदार निभा रही हैं. एक मशहूर अभिनेत्री, जो अपने डिजाइनर की एक जैसी क्रिएशन्स से परेशान हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bollywood News: बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक हमारे फेवरेट एक्टर्स अब हर स्क्रीन और प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं. आप उन्हें अपनी हथेली में देख सकते हैं. देश की नई सनक बन चुकी शॉर्ट फॉर्म ड्रामा सीरीज के जरिए. Pocket TV जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए अब अपने पसंदीदा सितारों को छोटे-छोटे एपिसोड्स में देखना पहले से कहीं आसान हो गया है. चाहे आप खाना बना रहे हों, सफर में हों, सफाई कर रहे हों या बस आराम कर रहे हों. आइए नजर डालते हैं इन पांच शानदार शॉर्ट ड्रामाज पर, जिनमें नजर आएंगे आपके चहेते सितारे.

जरीन खान (फिर से रीस्टार्ट)

सुपरस्टार जरीन खान कर रही हैं दमदार वापसी इस ड्रामा के जरिए. वह खुद का किरदार निभा रही हैं. एक मशहूर अभिनेत्री, जो अपने डिजाइनर की एक जैसी क्रिएशन्स से परेशान हो चुकी है. उसे चाहिए कुछ नया, कुछ अनोखा और इसीलिए वो रखती हैं एक अनोखा टैलेंट हंट. कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है, लेकिन सिर्फ एक को मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम और जरीन की अगली फिल्म के लिए आउटफिट डिजाइन करने का सुनहरा मौका.

अशनूर कौर और जैन इमाम (रीवाइंड वाला लव)

सामान्य लव स्टोरी से बोर हो चुके हैं? तो तैयार हो जाइए इस हटके कहानी के लिए, जो दिखाएगी मिलेनियल्स और Gen Z की भिड़ंत. टैलेंटेड जैन इमाम और खूबसूरत अशनूर कौर एक साथ लेकर आ रहे हैं कॉमेडी म्यूजिकल रीवाइंड वाला लव, जिसमें जनरेशन गैप की टक्कर के साथ रोमांस भी है. मधुश्री एक युवा फैशन डिजाइनर को प्यार हो जाता है अनुशासनप्रिय अफसर, आकाश कुमार से. दोनों के बीच के अंतर उनके रिश्ते की नींव को हिला देते हैं. लेकिन क्या ये जोड़ी आपके दिल को छू पाएगी? जवाब इस दिलचस्प ड्रामा में छिपा है.

करणवीर बोहरा और शुभी जोशी (एक था दीवाना)

करणवीर बोहरा और खूबसूरत शुभी जोशी लेकर आ रहे हैं एक हाई-इंटेंसिटी ड्रामा, एक था दीवाना. बोहरा बने हैं आदित्य एक अमीर बिजनेसमैन जिसे लगता है कि उसके पास सब कुछ है, सफलता, प्यार, पैसा. लेकिन उसकी दुनिया उस वक्त बिखर जाती है, जब उसे पता चलता है कि जिस पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया. वही उसे धोखा दे रही है. शुभी जोशी ने निभाया है झानवी का किरदार, एक चालाक और महत्वाकांक्षी महिला, जो अपने पति के भरोसे का फायदा उठाकर अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहती है. देखिए कैसे ये धोखा एक जबरदस्त मुकाबले में बदल जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन और अल्लू स्नेहा रेड्डी ने एक वायरल वीडियो में हाथों में हाथ डालकर दिल पिघलाए