रवीना टंडन से लेकर करीना कपूर तक, जिन्होंने निभाया कॉप का किरदार

Bollywood News: रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी’ में इंस्पेक्टर शिवानी रॉय का किरदार निभाकर इस धारणा को तोड़ दिया कि ऐसे दमदार रोल केवल पुरुष ही कर सकते हैं. उन्होंने क्राइम और इमोशन से भरी इस कहानी में इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी कि दर्शक हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bollywood News: वो जमाना गया जब अभिनेत्रियां सिर्फ पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित रहती थीं. आज का बॉलीवुड (Bollywood) बदल चुका है. एक्ट्रेसेज ऐसे किरदारों में धाक जमाती नजर आ रही हैं, जिन्हें हमेशा से मर्दों का जोन माना जाता था, खासकर पुलिस ऑफिसर्स की भूमिकाएं. न सिर्फ ये अभिनेत्रियां जरूरी इंटेंसिटी लेकर आती हैं, बल्कि इतनी मजबूती और यकीन के साथ निभाती हैं कि लगता है. इनसे बेहतर कोई कर ही नहीं सकता था.

रानी मुखर्जी – मर्दानी

रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी' में इंस्पेक्टर शिवानी रॉय का किरदार निभाकर इस धारणा को तोड़ दिया कि ऐसे दमदार रोल केवल पुरुष ही कर सकते हैं. उन्होंने क्राइम और इमोशन से भरी इस कहानी में इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी कि दर्शक हैरान रह गए.

करिश्मा तन्ना – हश हश

‘हश हश' में करिश्मा तन्ना ने इंस्पेक्टर गीता टेहलान का किरदार निभाकर साबित कर दिया कि वह किसी भी तरह के रोल में पूरी तरह ढल सकती हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशनल डेप्थ और किरदार में उतरने की क्षमता ने इस रोल को और भी ज्यादा प्रभावशाली बना दिया.

रवीना टंडन – अरण्यक

‘अरण्यक' में रवीना टंडन ने कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया. अपनी प्रतिभा और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रवीना ने इस इंटेंस और रहस्यमयी कहानी को अपने अभिनय से शानदार बनाया.

Advertisement

करीना कपूर खान – द बकिंघम मर्डर्स

करीना कपूर खान ने ग्लैमरस इमेज से हटकर ‘द बकिंघम मर्डर्स' में इंस्पेक्टर जस भामरा का गंभीर और दर्दभरा किरदार निभाया. एक दुखी मां और तेज-तर्रार पुलिस ऑफिसर का यह मिश्रण करीना ने इतनी सच्चाई से निभाया कि वह स्क्रीन पर गहरी छाप छोड़ जाती हैं.

शेफाली शाह – दिल्ली क्राइम

शेफाली शाह ने ‘दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में एक ऐसा किरदार निभाया, जो बहुत कम लिखा जाता है. अपनी इंटेंस और बेहद रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली शेफाली ने इस भूमिका में ऐसा दम दिखाया कि लगा यह रोल उनके लिए ही बनाया गया हो.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेजर शैतान सिंह को रेजांग ला युद्ध बलिदान दिवस पर किया याद

Topics mentioned in this article