Fims And Series In 2025: साल 2025 भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज के लिए एक यादगार साल साबित हुआ. TVF की पंचायत सीजन 4 की दमदार वापसी से लेकर द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड और खौफ जैसे बोल्ड और चर्चित टाइटल्स तक, भारतीय स्ट्रीमिंग कंटेंट ने पूरे साल इंटरनेट पर बातचीत की दिशा तय की. यह साल सचमुच हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आया. पंचायत और द फैमिली मैन जैसी फैन-फेवरेट फ्रेंचाइजी नए सीजन के साथ लौटीं और अपनी जबरदस्त लोकप्रियता पर खरी उतरीं, वहीं ब्लैक वारंट और द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड जैसे नए और जोखिम उठाने वाले शोज ने नई आवाजों और कहानियों को सामने लाया. क्राइम थ्रिलर, पॉलिटिकल ड्रामा, सादगी भरी कॉमेडी और रहस्यमय कहानियों के बीच, 2025 ने भारतीय OTT स्टोरीटेलिंग का स्तर और ऊंचा कर दिया. यहां उन भारतीय OTT सीरीज पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने 2025 में इंटरनेट पर धूम मचाई और दर्शकों को अंत तक बांधे रखा.
पंचायत सीजन 4
भारतीय OTT का दिल एक बार फिर फुलेरा में सबसे जोर से धड़का. पंचायत सीजन 4 ने अपने सादे हास्य, भावनात्मक गहराई और बेहद जुड़ाव वाली कहानी के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया. यह सीजन सोशल मीडिया, मीम्स और फैन चर्चाओं पर छाया रहा और हर उम्र व क्षेत्र के दर्शकों से TVF के गहरे जुड़ाव को फिर साबित किया.
पाताल लोक सीजन 2
डार्क, रोमांचक और सामाजिक रूप से प्रासंगिक, पाताल लोक सीजन 2 और भी ऊंचे दांव और गहरे किरदारों के साथ लौटा. इसके विषयों, अभिनय और राजनीतिक अंडरटोन को लेकर ऑनलाइन जरदस्त चर्चाएं हुईं.
द फैमिली मैन सीजन 3
साल की द फैमिली मैन सीजन 3 ने एक्शन, हास्य और भावनाओं का बेहतरीन संतुलन पेश किया. इसकी रिलीज एक बड़े इंटरनेट इवेंट में बदल गई, जहां फैंस हर मोड़ और हर ट्विस्ट पर चर्चा करते नजर आए.
द रॉयल्स
शानदार विज़ुअल्स और हाई-ड्रामा से भरपूर द रॉयल्स ने बहुत तेजी से अपना दर्शक वर्ग बना लिया. बड़े स्केल, दमदार परफॉर्मेंस और बिंज-वॉर्थी कहानी ने इसे एस्केपिस्ट लेकिन मनोरंजक कंटेंट चाहने वालों की पसंद बना दिया.
ब्लैक वारंट
एक साहसी और तीव्र क्राइम ड्रामा, ब्लैक वारंट ने अपनी रॉ स्टोरीटेलिंग और मजबूत अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. धीरे-धीरे मज़बूत वर्ड-ऑफ-माउथ के साथ यह साल की सबसे चर्चित नई सीरीज में शामिल हो गया.
खौफ
रहस्यमय और डरावना, खौफ ने हॉरर-थ्रिलर जॉनर में अपनी अलग पहचान बनाई. इसकी सिहरन पैदा करने वाली कहानी और तकनीकी मजबूती ने इसे सोशल मीडिया और जॉनर-फोकस्ड चर्चाओं का अहम हिस्सा बना दिया.
स्पेशल ऑप्स सीजन 2
हाई-स्टेक्स जासूसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए, स्पेशल ऑप्स सीजन 2 ने बड़े पैमाने, सस्पेंस और शानदार अभिनय के साथ फ्रेंचाइजी के फैंस को पूरी तरह जोड़े रखा.
द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड
बेहद फ्लैशी और अंतहीन मीम्स के लिए मशहूर, द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीरीज में से एक बनी. ग्लैमर की दुनिया के पीछे की झलक और इसके पॉप-कल्चर मोमेंट्स ने इसे इंटरनेट और गिल्टी-प्लेजर वॉचलिस्ट्स पर छाए रखा.
यह भी पढ़ें : रवि दुबे को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सबसे निर्णायक साल साबित होगा ?