फरहान अख्तर से लेकर राशी खन्ना तक, ये सेलिब्रिटीज की जोड़ी जल्द आने वाली है नजर

Bollywood News: फरहान अख्तर और राशी खन्ना पहली बार देशभक्ति ड्रामा '120 बहादुर' में साथ नजर आने वाले हैं. फरहान निडर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Bollywood News: नई ऑन-स्क्रीन जोड़ियों को देखने हमेशा से मजेदार होता है, क्योंकि ये हमेशा स्क्रीन पर नई केमिस्ट्री लेकर आती हैं. हाल ही में हमने कई अनोखी जोड़ियां देखीं, जो बिल्कुल कमाल की साबित हुईं हैं. इन जोड़ियों ने अपने ऑन-स्क्रीन चार्म से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब आने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट के साथ, हम और भी दिलचस्प और नए जोड़ियों को अलग-अलग जॉनर्स में देखने के लिए तैयार हैं. फरहान अख्तर और राशी खन्ना '120 बहादुर' में हों या आदर्श गौरव और शनाया कपूर 'तू या मैं' में यह नए चेहरे पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. फैंस पहले से ही उत्साहित हैं और यह देखने के लिए बेताब हैं कि ये नए ऑन-स्क्रीन जोड़ियां अपनी जादुई केमिस्ट्री और ड्रामा कैसे पेश करने वाले हैं.

फरहान अख्तर और राशी खन्ना

फरहान अख्तर और राशी खन्ना पहली बार देशभक्ति ड्रामा '120 बहादुर' में साथ नजर आने वाले हैं. फरहान निडर मेजर शैतान सिंह का किरदार निभा रहे हैं. जबकि लीड एक्ट्रेस राशी अपनी फ्रेश चार्म के साथ स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी. यह फिल्म बहादुरी की लड़ाई रेजांग ला की कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने वाली है जो 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

लक्ष्य और अनन्या पांडे

लक्ष्य पहली बार रोमांटिक कॉमेडी चांद मेरा दिल में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. जो इस साल रिलीज होने वाली है. दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए बिल्कुल नया और मजेदार अनुभव होने वाला है.

वेदांग रैना और शर्वरी वाघ

वेदांग रैना और शर्वरी वाघ दोनों ही बेहद टैलेंटेड और आकर्षक कलाकार हैं. जो इम्तियाज अली की नेक्स्ट अनटाइटल फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इस फिल्म की फिलहाल शूटिंग जारी है और साथ ही इस नई जोड़ी को साथ देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

अभय वर्मा और राशा थडानी

नए एक्टर अभय वर्मा और डेब्यूएंट राशा थडानी के साथ फैंटम फिल्म्स की नई प्रोडक्शन लाइकी लाइका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दो लोगों की कहानी बताती है जो एक अलग दुनिया में फंस जाते हैं. ऐसे में अब यह नई जोड़ी रोमांस और केमिस्ट्री देखने का वादा करती नजर आ रही है.

आदर्श गौरव और शनाया कपूर 

शनाया कपूर और आदर्श गौरव पहली बार सर्वाइवल थ्रिलर तू या मैं में एक साथ नजर आएंगे. बेजॉय नंबियार द्वारा निर्देशित यह ‘हाई-कॉन्सेप्ट, डेट-फ्राइट' फिल्म अगले वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी. जिसमें उनकी केमिस्ट्री और साथ में मुश्किल हालातों का सामना करते हुए उनकी यात्रा दिखाई जाएगी.

Advertisement

अग्रस्त्य नंदा और सिमर भाटिया

अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म इक्यावन में अग्रस्त्य नंदा के साथ नजर आने वाली हैं. यह दोनों की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है और फैंस बेसब्री से इस नए जोड़ी को बड़े पर्दे पर अपनी खास केमिस्ट्री और एनर्जी दिखाते देखने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ऋषि कपूर-नीतू कपूर की 'दूसरा आदमी' को हुए 48 साल, ताजा की पुरानी यादें