'बॉर्डर 2' से चर्चा के बीच रहने वाले परमवीर चीमा से लेकर अन्य कलाकारों की यह है शानदार TVF जर्नी

OTT Shows: परमवीर चीमा एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिन्होंने TVF की सपने Vs एवरीवन में एक अहम भूमिका निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचा. TVF से उन्हें बड़ी पहचान मिली और अब तेरे इश्क में और बॉर्डर 2 जैसी परियोजनाओं के साथ वो अपनी सफलता का दौर एन्जॉय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
bollywood news

OTT Shows: TVF (द वायरल फीवर) वाकई आज के समय के सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है, जिसने लगातार दर्शकों को शानदार, दिलचस्प और रिलेटेबल कंटेंट दिया है. समय के साथ उन्होंने यह साबित किया है कि वो इस पीढ़ी की पसंद को किसी और से बेहतर समझते हैं. जहां कंटेंट उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है, वहीं TVF ने कई ऐसे बेहतरीन टैलेंट्स भी सामने लाए हैं जो आज एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब आगे बढ़ रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि TVF भारत के सबसे बड़े लॉन्चिंग पैड्स में से एक बन चुका है, जिसने पिछले एक दशक में बड़ी संख्या में कलाकारों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है. तो आइए नजर डालते हैं उन कुछ टैलेंट्स पर, जिन्हें TVF ने पिछले 10 वर्षों में लॉन्च किया है.

परमवीर चीमा

परमवीर चीमा एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिन्होंने TVF की सपने Vs एवरीवन में एक अहम भूमिका निभाकर दर्शकों का ध्यान खींचा. TVF से उन्हें बड़ी पहचान मिली और अब तेरे इश्क में और बॉर्डर 2 जैसी परियोजनाओं के साथ वो अपनी सफलता का दौर एन्जॉय कर रहे हैं. एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने जिस तरह की शानदार ग्रोथ और जर्नी शुरू की है, वो वाकई काबिले-तारीफ है.

जितेंद्र कुमार

हमारे अपने प्यारे जीतू भैया या सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार वाकई एक असाधारण टैलेंट हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है. TVF पिचर्स में जीतू, कोटा फैक्ट्री में जीतू भैया और पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी जैसे किरदारों के जरिए उन्होंने जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई. ये तो बस शुरुआत थी, इसके बाद उन्होंने शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, जादूगर और ड्राई डे जैसी फिल्मों के साथ सिनेमा की दुनिया में भी कदम रखा. आज TVF की बदौलत जितेंद्र कुमार हर घर में पहचाना जाने वाला नाम बन चुके हैं और उनके नाम कई फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स और अन्य सम्मान भी दर्ज हैं.

नवीन कस्तूरिया

नवीन कस्तूरिया का TVF के साथ एक लंबा और शानदार सफर रहा है, जहां उन्होंने कई शोज में काम करते हुए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. TVF पिचर्स, बोस: डेड/अलाइव, हैप्पिली एवर आफ्टर, एस्पिरेंट्स और ब्रीद: इंटू द शैडोज़ जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए उन्होंने अपने शानदार टैलेंट का बेहतरीन प्रदर्शन किया. नवीन ने सुलेमानी कीड़ा (2014) और वाह ज़िंदगी (2019) जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आज वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं और अपने दमदार अभिनय से लगातार गहरी छाप छोड़ रहे हैं.

Advertisement

सुमीत व्यास

TVF से निकला एक और शानदार टैलेंट, सुमीत व्यास उन बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं, जो इस प्लेटफॉर्म से उभरकर सामने आए. फिल्मों में वो लगातार काम करते रहे, लेकिन परमानेंट रूममेट्स और TVF ट्रिपलिंग जैसी वेब सीरीज के जरिए उन्हें जबरदस्त पहचान मिली. इसके बाद इंग्लिश विंग्लिश, पार्च्ड, गुड्डू की गन, वीरे दी वेडिंग समेत कई फिल्मों में उनकी मौजूदगी और भी दमदार होती चली गई.

अमोल पराशर

अमोल पराशर एक और अभिनेता हैं जिन्हें TVF के जरिए बड़ा ब्रेक और पहचान मिली. TVF ट्रिपलिंग में चितवन शर्मा के किरदार से खास तौर पर मशहूर हुए अमोल ने वेब सीरीज और फिल्मों में अपने अभिनय से खूब सराहना बटोरी है. उन्होंने शूजित सरकार की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म सरदार उधम में महान स्वतंत्रता क्रांतिकारी भगत सिंह की भूमिका निभाकर अपनी अभिनय क्षमता को और भी मजबूती से साबित किया.

Advertisement

विक्रम सिंह चौहान

TVF की सेना – गार्जियंस ऑफ द नेशन में नजर आ चुके विक्रम सिंह चौहान ने टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में लगातार शानदार अभिनय किया है. वो खास तौर पर जाना ना दिल से दूर में अथर्व वशिष्ठ, एक दीवाना था में व्योम बेदी और येह जादू है जिन्न का में अमन खान जैसे किरदारों के लिए जाने जाते हैं. सेना – गार्जियंस ऑफ द नेशन में उनका अभिनय खूब सराहा गया और इसे उनके करियर के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक माना जाता है.

आशीष वर्मा

आशीष वर्मा ने TVF के साथ कोर्ट कचहरी, इनमेट्स सहित कई शोज में काम किया है. अपनी मजबूत अभिनय क्षमता के दम पर उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. इसके बाद अतरंगी रे, हेलमेट, भावेश जोशी सुपरहीरो, आर्टिकल 15 और सुई धागा: मेड इन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आकर उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर अपनी वर्सेटिलिटी और रेंज को बखूबी साबित किया.

Advertisement

गजराज राव

गजराज राव एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जो सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें बड़ी पहचान TVF के कंटेंट के जरिए मिली. ए डे विद आरडी शर्मा, F.A.T.H.E.R.S, टेक कन्वर्सेशंस विद डैड और TVF ट्रिपलिंग सीजन 2 जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी यादगार परफॉर्मेंस ने उन्हें घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बना दिया. इसके बाद उन्होंने मेनस्ट्रीम सिनेमा में कदम रखा और बधाई हो में अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सराहे गए, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

रंजन राज

रंजन राज एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्हें TVF की कोटा फैक्ट्री में मीना के किरदार से व्यापक पहचान मिली. इस भूमिका से मिली लोकप्रियता के बाद उन्होंने कई अहम प्रोजेक्ट्स में काम किया. छिछोरे, होस्टल डेज, बाला, इम्मैच्योर, कठल, कैंपस डायरीज और ड्रीम गर्ल 2 जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है.

आदर्श गौरव

आदर्श गौरव एक और बेहतरीन टैलेंट हैं, जिन्होंने TVF के साथ होस्टल डेज़ में काम किया. इसके बाद उन्होंने द व्हाइट टाइगर में मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट लीडिंग एक्टर का BAFTA अवॉर्ड मिला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी जबरदस्त सराहना हुई.

चंदन रॉय

चंदन रॉय को TVF की पंचायत से बड़ा ब्रेक मिला, जहां उन्होंने सहायक विकास का किरदार निभाया। इसके अलावा वो चूना, शहर लखोट, गुलमोहर और सनक जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें : रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3' की एडवांस बुकिंग आई सामने, जानें

Topics mentioned in this article