Nishaanchi: अमेजन स्टूडियोज की पहली थिएट्रिकल रिलीज निशानची (Nishaanchi) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा हाई-वोल्टेज टीजर जारी हो गया है. जिसने हर तरफ उत्साह पैदा कर दिया है. एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर इस टीजर को जबरदस्त सराहना मिल रही है. दर्शक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की सिग्नेचर स्टोरीटेलिंग की वापसी से खासा उत्साहित हैं. आहान पांडे, बनीता संधू समेत कई सितारों ने भी टीजर की तारीफ की है. इन सभी ने अपने-अपने अंदाज में इसको लेकर उत्साह व्यक्त किया है.
आहान पांडे ने टीजर शेयर करते हुए ये लिखा
अहान पांडे ने लिखा कि @aaishvarythackeray, हममें से कुछ ही जानते हैं कि आपने इसमें कितना मेहनत की है और आप इसे कितना चाहते थे. आपकी कोई तुलना नहीं है. @vedikapinto आप हमेशा की तरह शानदार हैं. दुनिया इसके लिए तैयार नहीं है, @anuragkashyap10 सर, हमारे पसंदीदा काम में लौटने के लिए धन्यवाद. विनीत कुमार सिंह ने कहा कि शानदार. वहीं भूमि पेडनेकर ने लिखा कि बहुत अच्छा, आपको याद किया @anuragkashyap10. बनीता संधू ने कहा कि इसे देखने का इंतजार नहीं हो रहा @vedikapinto @anuragkashyap10.
ऐश्वर्य ठाकरे का दमदार डेब्यू
ऐश्वर्य ठाकरे का दमदार डेब्यू हाई-एनर्जी डबल रोल में किया गया है, और वेदिका पिंटो के साथ ‘निशानची' में मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी मुख्य भूमिका में हैं. यह टीजर अनुराग कश्यप की बेहतरीन दुनिया को दर्शाता है. साथ ही, इस तरह की शैली की फिल्में बहुत लंबे समय से सिनेमाघरों में नहीं आई हैं, जो इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों के लिए खास बनाती है. ‘निशानची' का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह (जार पिक्चर्स) ने फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर किया है, और इसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. ‘निशानची' 19 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : 'हमारे पास बहुत अच्छे अभिनेता हैं', जानें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ऐसा क्यो कहा?