अदिति राव हैदरी से लेकर सोनल चौहान तक, 2026 के दिलचस्प लाइनअप

Films In 2026: कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी वर्सेटिलिटी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली कियारा इस फिल्म के जरिए अपने करियर में एक और दिलचस्प अध्याय जोड़ने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Films In 2026: बॉलीवुड इस समय एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. अभिनेता न सिर्फ जॉनर-हॉपिंग कर रहे हैं, बल्कि बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी नए और अनछुए क्षेत्रों में कदम रख रहे हैं. ऐसे में 2026 कई मायनों में बेहद दिलचस्प साबित होने वाला है, क्योंकि इस साल कई कलाकार अपने करियर की सबसे एक्साइटिंग रिलीज के साथ आ रहे हैं, आइए डालते हैं एक नजर

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी वर्सेटिलिटी और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाने वाली कियारा इस फिल्म के जरिए अपने करियर में एक और दिलचस्प अध्याय जोड़ने वाली हैं. दर्शक उन्हें एक नए और प्रभावशाली अवतार में देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.

विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

तीन पावरहाउस परफॉर्मर्स को एक साथ लाती है संजय लीला भंसाली निर्देशित कहानी, जटिल रिश्ते और भव्य ट्रीटमेंट के साथ आ रही है.

सोनल चौहान

सोनल चौहान मिर्जापुर: द फिल्म के साथ अपने करियर में एक नया मोड़ लेकर आ रही हैं. फिल्म में उनका एक खास डांस नंबर कहानी के लिए बेहद अहम है, जिसे उन्होंने 10 डिग्री के ठंडे तापमान में शूट किया. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह क्राइम थ्रिलर, गुरमीत सिंह के निर्देशन में बन रही है.

Advertisement

अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी गांधी टॉक्स में नजर आएंगी, जो एक अनोखी साइलेंट ब्लैक कॉमेडी है. फिल्म में उनके साथ विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रोहित सराफ

रोहित सराफ ने पिछले साल नवंबर में अपनी सबसे महत्वाकांक्षी सीरीज The Revolutionaries की शूटिंग पूरी की. यह सीरीज उन युवा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष को ज़रूरी माना. इस प्रोजेक्ट में रोहित का जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा. यह सीरीज 2026 में प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : आमिर खान या सुनील ग्रोवर? आमिर खान प्रोडक्शंस का मजेदार वीडियो देख वीर दास भी हो गए कन्फ्यूज

Topics mentioned in this article