60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा-राज की कंपनी के चार पूर्व कर्मचारियों को भेजा समन

Shilpa-Raj's Company: एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को 60 करोड़ रुपये का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Shilpa-Raj's Company: इन दिनों राज कुंद्रा (Raj Kundra) और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी विवादों में चल रहे हैं. बता दें, इन दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. अब इस केस में नया मोड़ आ गया है. आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस की कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. जिसमें चार में से एक का बयान दर्ज हो चुका है. आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया है कि कंपनी का एक कर्मचारी शाखा के सामने पेश हो चुका है और उसका बयान भी दर्ज हो चुका है. जबकि तीन कर्मचारियों का पेश होना बाकी है. उन तीनों से भी पूछताछ कर बयान दर्ज कराया जाएगा. ये चारों कर्मचारी पहले उनके साथ काम करते थे.

अधिकारी ने ये कहा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीम उन पहलुओं की जांच कर रही है कि वाकई राज कुंद्रा की कंपनी के पास ग्राहकों का इतना ऑर्डर था, जिसको पूरा करने के लिए राज कुंद्रा को 60 करोड़ रुपये का लोन लेना पड़ा और टैक्स की बचत के लिए लोन को निवेश के तौर पर दिखाया था. इसके साथ एक टीम कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट सप्लाई देने वाली कंपनियों से भी पूछताछ करेगी.

पता लगाने की कोशिश

शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी कैसे दी जाती थी. सैलरी का हिस्सा कंपनी की होने वाली कमाई से दिया जाता था या तो पैसा कहीं और से भी लाया जाता था. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है. उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: Sangram Singh Exclusive: संग्राम सिंह ने 'लेवल्स फाइट लीग' जीतकर भारत का नाम किया रोशन

ये भी पढ़ें: यश लॉन्च करेंगे फरहान अख्तर स्टारर '120 बहादुर' का ट्रेलर