ईडी मुख्यालय पहुंचीं पूर्व सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती, अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला

Mimi Chakraborty latest: ईडी इस मामले को लेकर मिमी चक्रवर्ती के अलावा और काफी बड़े नाम से पूछताछ कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी. इस कड़ी में सबसे पहले नाम उर्वशी रौतेला का भी आता है, जिसको समन भेजा गया था कि उन्हें 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mimi Chakraborty latest

Mimi Chakraborty latest: टीएमसी की पूर्व सांसद और बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रबर्ती (Mimi Chakraborty) को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में समन भेजा था. इस समन के बाद एक्ट्रेस सोमवार को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचीं. जहां उनसे पूछताछ हो रही है. चक्रवर्ती का नाम ऐसे ऑनलाइन वेटिंग प्लेटफार्म से जुड़ा हैं, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे गंभीर आरोप है. ईडी को शक है कि एक्ट्रेस ने ऐप से जुड़ा प्रमोशन कंटेंट किया है. इससे लोगों को इसमें निवेश के लिए आकर्षित किया गया है. यही वजह है कि एजेंसी अब उनके प्लेटफार्म से जुड़े पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है.

बड़े नामों से पूछताछ कर चुकी 

ईडी इस मामले को लेकर मिमी चक्रवर्ती के अलावा और काफी बड़े नाम से पूछताछ कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी. इस कड़ी में सबसे पहले नाम उर्वशी रौतेला का भी आता है, जिसको समन भेजा गया था कि उन्हें 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होना है. उर्वशी रौतेला भी इस ऐप के कुछ विज्ञापन और प्रमोशंस में नेजर आई थीं. ईडी जानना चाहती है कि इन प्रमोशन के बदले उनको कितनी रकम दी गई.

इनको भी भेजा गया है समन

बता दें, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को भी इस केस में समन भेजा गया था और अगस्त में पूछताछ की गई थी. शिखर धवन को भी इस महीने समन भेजा गया है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्टर राणा दग्गुबती और प्रकाश राज को भी इस मामले में समन भेजा गया है. राणा दग्गुबती ने साफ किया कि उनका इस तरह के किसी प्लेटफार्म से 2017 के बाद कोई लेना-देना नहीं रहा. प्रकाश राज ने भी मना किया कि उन्होंने साथ 2016 में बेटिंग ऐप का प्रचार किया था. जो उस समय कानूनी था. लेकिन अब इसे अपनी नैतिकता के खिलाफ मानते हैं.

ये भी पढ़ें: नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा कपूर को जन्मदिन की दी बधाई