Ek Din Latest: जुनैद खान (Junaid Khan) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की आने वाली फिल्म एक दिन (Ek Din) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फर्स्ट लुक में दोनों कलाकार सर्दियों के मौसम में नजर आ रहे हैं. जुनैद खान और साई पल्लवी की केमिस्ट्री काफी अच्छी और नेचुरल लग रही है. फिल्म का पोस्ट आमिर खान प्रोडक्शन्स के आधिकारिक पेज से शेयर किया गया है.
उथल-पुथल में प्यार
फर्स्ट लुक के साथ कैप्शन लिखा गया है कि in the chaos of life, love will find you. जिसका मतलब है कि जीवन की उथल-पुथल में प्यार आपको एक दिन जरूर ढूंढ लेगा. फिल्म ‘एक दिन' का टीजर 16 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा, जबकि यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साई पल्लवी और जुनैद खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां जुनैद खान की पिछले फिल्म महाराज एक गंभीर कहानी पर आधारित थी, वहीं साई पल्लवी अपनी इमोशनल और दिल से जुड़ने वाली परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. उनके फिल्म में सादगी भावनाएं और गहराई साफ नजर आती है. अब फिल्म एक दिन में साई पल्लवी का सॉफ्ट और रोमांटिक अंदाज जुनैद खान के साथ मिलकर कहानी को नया मोड़ और ताजा रंग देता है.
बेहतरीन परफॉर्मेंस
साई पल्लवी और जुनैद खान, जिन्होंने अपने-अपने करियर में अलग-अलग तरह की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं और कई अलग किरदार निभाए हैं. अब एक साथ इस फिल्म में अपना जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे. उनकी यह जोड़ी फिल्म ‘एक दिन' को और भी खास और दिलचस्प बना रही है. जुनैद खान–साई पल्लवी की यह जोड़ी नई सोच और अनुभव का खूबसूरत मेल है. दोनों की अलग-अलग अभिनय यात्रा, फिल्म ‘एक दिन' को एक खास पहचान देती है.
साई पल्लवी और जुनैद खान, दोनों के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को बताया इस पीढ़ी के अपने पसंदीदा अभिनेता