जानिए क्यों NTRNeel की फिल्म को माना जा रहा है, 2026 का सबसे दमदार एक्शन प्रोजेक्ट

Junior NTR Latest: एनटीआर ने फिल्म की तीव्र एक्शन मांगों के अनुरूप खुद को और भी पतला, धारदार और मुकाबले के लिए तैयार रूप में ढाला है. वायरल जिम वीडियो में वे अपने अपर बॉडी, खासकर बाइसेप्स पर मेहनत करते नजर आते हैं, जिसमें उन्होंने फुर्ती और ताकत बनाए रखने के लिए वजन भी कम किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Junior NTR Latest: जूनियर एनटीआर (Junior NTR) सिनेमा के सबसे ऊर्जावान और बहुमुखी सुपरस्टार्स में से एक हैं, और अब वह अपने करियर की सबसे तीव्र भूमिकाओं में से एक के लिए तैयार हैं. यह फिल्म एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील के बीच की एक पावरहाउस कोलैबोरेशन है, जिसे 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जा रहा है. यह जून 2026 में थिएटरों में रिलीज होने वाली है और मैत्री  मेकर्स तथा एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित है. यह एक्शन गाथा नील की बाकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की भव्यता को टक्कर देती है, जिसकी शूटिंग फरवरी 2025 में रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है. प्रशंसक इसके हाई-ऑक्टेन ड्रामा और भावनात्मक गहराई से भरपूर पीरियड-आधारित नैरेटिव को लेकर बेहद उत्साहित हैं. आइए देखें कि आखिर क्यों यह 2026 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है.

जबरदस्त शारीरिक परिवर्तन

एनटीआर ने फिल्म की तीव्र एक्शन मांगों के अनुरूप खुद को और भी पतला, धारदार और मुकाबले के लिए तैयार रूप में ढाला है. वायरल जिम वीडियो में वे अपने अपर बॉडी, खासकर बाइसेप्स पर मेहनत करते नजर आते हैं, जिसमें उन्होंने फुर्ती और ताकत बनाए रखने के लिए वजन भी कम किया है. प्रशांत नील ने एक स्टाइलिंग सेशन की फोटो शेयर की, जिसमें  एनटीआर और हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम दिखाई दे रहे हैं. लेकिन एनटीआर का चेहरा छुपाया गया है. फिर भी दाढ़ी और डार्क, रग्ड स्टाइल की झलक मिलती है, जो उनके किरदार की टोन पर पूरी तरह फिट बैठती है. यह लुक टेस्ट की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई और यह संकेत देती है कि एनटीआर पूरी तरह नए अवतार में बड़े पैमाने पर धमाल मचाने आ रहे हैं.

मैराथन शूटिंग शेड्यूल

फिल्म का निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण मैराथन शूटिंग फेज में प्रवेश कर चुका है, जिसमें एनटीआर की चरम ऊर्जा का उपयोग करने के लिए विशाल एक्शन ब्लॉक शूट किए जा रहे हैं. यह इस समय अपने सबसे कठिन चरण में है, जिसमें लगातार नाइट शूट्स और भारी-भरकम सीक्वेंस शामिल हैं. नील की परफेक्शनिस्ट अप्रोच इस कठिन शेड्यूल को और भी तीव्र बनाती है. नील की पिछली हिट फिल्मों से भी बड़े स्तर पर बनाई जा रही  एनटीआर का लक्ष्य पैन-इंडिया डॉमिनेंस है. एनटीआर के जन्मदिन पर इसका पहला ग्लिम्प्स टीजर किया गया था, जिसने प्री-रिलीज चर्चा को और बढ़ा दिया. इंडस्ट्री इनसाइडर्स इसे भारतीय सिनेमा का अगला धमाकेदार तमाशा बता रहे है.

ये भी पढ़ें: Kavita Seth Exclusive: 'पैशन बहुत जरूरी, हिम्मत नहीं हारनी चाहिए..', सिंगर ने दिए सफलता के मंत्र