ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म से हो रही हैं डिलीट, आज ही देख डालें

Films On OTT: अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर भी 1 अगस्त से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स से डिलीट हो जाएगी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अभी जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख डालिए. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा श्रुति हसन और करीना कपूर नजर आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Films On OTT

Films On OTT: जुलाई 2025 (July 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास है. क्योंकि इस महीने काफी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.  पिछला महीना भी दर्शकों के लिए काफी शानदार रहा. क्योंकि दर्शकों को हाउसफुल 5 (Housefull 5), मां (Maa) जैसी बड़े एक्टर्स की फिल्म देखने का मौका मिला. जहां इन फिल्मों को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और ओटीटी रिलीज का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. दूसरी तरफ ऐसी कई फिल्में हैं, जिनको ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) से हटाने का निर्णय लिया है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं. जो अगस्त का महीना आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म से डिलीट हो जाएंगी. वो कौन सी फिल्में हैं, आपको बताते हैं.

गब्बर

अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर भी 1 अगस्त से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स से डिलीट हो जाएगी. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अभी जाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख डालिए. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा श्रुति हसन और करीना कपूर नजर आई हैं.

Advertisement

दृश्यम 

अगर आप अजय देवगन के फैन हैं और आपने दृश्यम फिल्म नहीं देखी है तो आज ही देख डालें. क्योंकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त से पहले हटा दी जाएगी.

Advertisement

राजी

अगर आप आलिया भट्ट के दीवाने हैं तो उनकी फिल्म राजी को अभी ओटीटी पर जाकर देख डालिए. क्योंकि 5 अगस्त के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम से हट जाएगी.

Advertisement

102 नॉट आउट

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट को भी 8 अगस्त से पहले अमेजन प्राइम पर देख डालिए. क्योंकि यह फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से डिलीट हो सकती है. इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को भी आप अभी जाकर नेटफ्लिक्स पर देख डालें. यह फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 'सरदार जी 3' हिट हुई या फ्लॉप ? जानें तीन दिनों का कलेक्शन