सिनेमा प्रेमियों के लिए अप्रैल का महीना होगा खास, इस हफ्ते ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और सीरीज

April 2025: एक्टर आर माधवन और नयनतारा की फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आर माधवन अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को इंप्रेस करते हुए आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ott platform

April 2025: अप्रैल (April) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है. क्योंकि आने वाले हफ्ते में काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने जा रही हैं. बता दें, इन फिल्मों का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बना हुआ है. जहां बड़े से बड़ा डायरेक्टर अपनी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. आज हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

टेस्ट 

एक्टर आर माधवन और नयनतारा की फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आर माधवन अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को इंप्रेस करते हुए आए हैं. फिल्म तीन लोगों के बारे में है, जिनका प्रोफेशन बिल्कुल ही अलग है. फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 4 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

अदृश्यम 2 

यह एक थ्रिलर सीरीज है. जिसका पहला पार्ट काफी हिट रहा था. जिसके बाद डायरेक्टर इसका दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. बता दें, यह सीरीज 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको एजाज खान अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

किंग्सटन 

यह एक हॉरर फिल्म है. यह 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. दर्शक फिल्म को 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

Advertisement

टच मी नॉट 

यह एक क्राईम ड्रामा है. इस सीरीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह सीरीज 4 अप्रैल को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा सीरीज चमक भी 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़े: 'सिकंदर' के दूसरे दिन का कलेक्शन आया सामने, क्या बना पाएगी नया रिकॉर्ड ?