गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', बांधे तारीफों के पुल

Gujarat CM Bhupendra Patel : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. बाद में उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gujarat CM Bhupendra Patel

Gujarat CM Bhupendra Patel : फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को काफी शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं सिनेमाघरों में फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है. जहां इस फिल्म की तारीफ पीएम मोदी और गृहमंत्री ने की है. बीते दिनों इस फिल्म को मध्य प्रदेश और कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है. अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) भी ने भी फिल्म देखने के बाद जमकर तारीफ की है.

गुजरात के मुख्यमंत्री ने देखी फिल्म

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. बाद में उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की. रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) और गुजरात के गृहमंत्री के साथ अहमदाबाद शहर के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म को दिखा. मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पर तारीफ करते हुए लिखा है कि गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस पर हुए हमले की निंदनीय घटना के सच को वर्षों तक देश के नागरिकों से छुपाया गया था. एक पूरी इकोसिस्टम इसके पीछे लगी और अपने पॉलिटिकल लाभ के लिए एक झूठा नेगेटिव बनाकर लोगों के सामने पेश करने की साजिश की गई थी.

Advertisement
Advertisement

भोपाल में भी हुई फिल्म की स्क्रीनिंग

बीते दिन द साबरमती रिपोर्ट की भोपाल में भी स्क्रीनिंग रखी गई. जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फिल्म की कास्ट विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) के साथ  स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. जहां मुख्यमंत्री के साथ उनका पूरा कैबिनेट भी मौजूद था. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत और राशि सभी नेताओं का अभिवादन करते हुए नजर आए थे. इसके अलावा फिल्म की कास्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए उनको धन्यवाद दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vikrant Massi, Rashi Khanna Exclusive Interview: 'द साबरमती रिपोर्ट' कास्ट ने एमपी को बताया 'लकी'