नेटफ्लिक्स की सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में नजर आएंगे फवाद और माहिरा खान

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'जो बचे हैं संग समेट लो' में साथ नजर आएंगे.अमेरिका की मनोरंजन पत्रिका 'वैराइटी' की खबर के मुताबिक, यह सीरीज पाकिस्तानी लेखिका फरहत इश्तियाक के उर्दू भाषा के चर्चित उपन्यास 'जो बचे हैं संग समेट लो' पर आधारित है.

'जो बचे हैं संग समेट लो' में अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान, नादिया जमील, ओमैर राणा और समीना अहमद जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

इस सीरीज की शूटिंग इटली, ब्रिटेन और पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर की जा रही है.फवाद खान, माहिरा खान और सनम सईद की गिनती पाकिस्तान के शीर्ष कलाकारों में होती है.

Topics mentioned in this article