फरहान अख्तर-राशी खन्ना की केमिस्ट्री ने ‘नैना रा लोभी’ को बनाया बेहद खास, रिलीज हुआ गाना

120 Bahadur Latest: यह गाना उनके मीठे रिश्ते को दिल छू लेने वाले सीन के जरिए दिखाता है. जावेद अली और असीस कौर की मीठी आवाज में गाया गया यह गाना, अमजद नदीम आमिर के सुकूनभरे संगीत से और भी खास बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
farhan akhtar

120 Bahadur Latest: फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur ) इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक बन गई है. टीजर और गानों से जगी जिज्ञासा के बाद, अब नए रिलीज हुए ट्रेलर ने उत्साह को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. यह ट्रेलर भारत के सबसे महान युद्ध की एक अनकही, जोशीली और प्रेरणादायक कहानी दिखाता है. जहां 120 बहादुर भारतीय सैनिकों ने 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ मोर्चा संभाला था. इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है और खूब सराहना बटोरी है. अब फिल्म के रोमांटिक पहलू को दिखाते हुए गाना नैना रा लोभी रिलीज किया गया है.

 दिल छू लेने वाले सीन के जरिए

यह गाना उनके मीठे रिश्ते को दिल छू लेने वाले सीन के जरिए दिखाता है. जावेद अली और असीस कौर की मीठी आवाज में गाया गया यह गाना, अमजद नदीम आमिर के सुकूनभरे संगीत से और भी खास बन गया है. जावेद अख्तर के लिखे बोल सादे और दिल से जुड़े हैं, जो प्यार की कोमलता और सच्चे रिश्ते की खूबसूरती को दिखाते हैं. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हर मुश्किल का सामना किया और भारतीय सेना के इतिहास की सबसे यादगार लड़ाइयों में से एक में बहादुरी की मिसाल पेश की. ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है 'हम पीछे नहीं हटेंगे'. यह पंक्ति संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है.

दर्शकों को है फिल्म का इंतजार

जब से फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया है. फरहान अख्तर के फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. बता दें, यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फरहान अख्तर अपने काम के जरिए दर्शकों को कुछ नया दिखाने की कोशिश करते हैं. इसका ताजा-ताजा उदाहरण है कि हम उनकी फिल्म भाग मिल्खा भाग की बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘द पैराडाइज' में मोहन बाबू के पोस्टर ने उड़ाए होश, X को देनी पड़ी वॉर्निंग