Farah Khan's New Talent Show: बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) अपने कुकिंग ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह बॉलीवुड सेलिब्रिटी के घर जाकर खाने की नई-नई रेसिपीज अपने फैंस के बीच शेयर करती हैं. अब फराह खान अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, उनका नया टैलेंटेड शो का नाम 'आंटी किसको बोला' है, जो जल्द दर्शकों के बीच में आ रहा है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर शो के बारे में जानकारी दी है.
पोस्ट किया शेयर
फराह खान ने शो की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके साथ साजिद खान और एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा नजर आ रही हैं. शो में फराह खान के साथ सुनीता और साजिद भी नजर आने वाले हैं. पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि कल से शुरू हो रहा है हमारा नया शो आंटी किसको बोला. वह भी मेरे चैनल पर. बहुत-बहुत धन्यवाद साजिद खान और सुनीता आहूजा जज बनकर आए और हर औरत में छिपे टैलेंट को सामने लाने की मदद की. इस पोस्ट पर एक्टर मनीष पॉल ने लिखा है कि फराह मुझे यह बहुत पसंद आया, बहुत बढ़िया काम किया ढेर सारी बधाई.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
फराह खान के पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं और दिलीप के बारे में पूछ रहे हैं. एक ने लिखा है कि दिलीप कहां है, एक यूजर ने लिखा है कि बधाई हो मैम. फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू भी करने जाती हैं. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिलीप फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं. शो को आर्यन खान ने निर्देशन किया है. पोस्ट शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि शाहरुख, गौरी और आर्यन से दिलीप का हिमाकत के लिए पहले से ही माफी, पर गाना है ही इतना अच्छा, वह खुद को रोक नहीं पाए.
यह भी पढ़ें : ये हैं बॉलीवुड के वो एक्टर्स, जिन्होने फिल्मों में निभाए आइकॉनिक डबल रोल्स