'वॉर 2' में NTR का जबरदस्त अवतार देख झूम उठे फैंस, कहा-'मौजूदगी में ही इंटेंसिटी झलकती है..'

War 2 Tralier: अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें एनटीआर एक दमदार और पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
war 2

War 2 Tralier: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) लोगों के पसंदीदा हीरो हैं और भारतीय फिल्मों के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. आरआरआर (RRR) जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है और देश-विदेश में लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एनटीआर जिस भी फिल्म में होते हैं, उसे हिट माना जाता है. उनके पास दो बड़ी फिल्में हैं,  एक 2025 में आएगी और दूसरी 2026 में. अब वह अपने पहले बॉलीवुड रोल के लिए तैयार हैं. फिल्म वॉर 2 (War 2) जिसमें वह ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के साथ नजर आएंगे.

 फैेस ने ये लिखा

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी यह स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें एनटीआर एक दमदार और पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर आते ही दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है. एनटीआर के लुक, एक्शन और स्टाइल को लेकर फैंस दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर तारीफों और उत्साह की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने लिखा कि मेरे लिए एनटीआर मतलब सिनेमा का असली हीरो,  वहीं एक और ने कहा कि एनटीआर हमारे लिए इमोशन हैं. एक ने लिखा कि एनटीआर भाई तो एक फ्रेम में ही पूरी फिल्म बना देते हैं. दूसरे फैन ने कहा कि भाई एनटीआर का ऑरा ही कुछ और लेवल का है. एक यूजर ने लिखा कि एनटीआर सर की बॉडी लैंग्वेज में ही पावर होती है बॉस. एक फैन ने तारीफ करते हुए कहा कि एनटीआर भाई की मौजूदगी में ही इंटेंसिटी झलकती है, और एक ने लिखा कि एनटीआर अन्ना की मौजूदगी में तो सन्नाटा भी जोर से गूंजता ह. वॉर 2 को लेकर जो रिएक्शन सामने आ रहे हैं, वो साफ दिखाते हैं कि एनटीआर की जबरदस्त बॉलीवुड एंट्री देखने के लिए दुनियाभर के थिएटर्स हाउसफुल होने वाले हैं. 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

Advertisement

'ड्रैगन' में लीड रोल

फिल्म वॉर 2 के अलावा एक और धमाकेदार फिल्म ड्रैगन में लीड रोल में नजर आएंगे, जिसे डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं. ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जो 25 जून 2026 को रिलीज होगी. साथ ही वह डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ एक भव्य पौराणिक फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसमें वह भगवान कुमारस्वामी का दिव्य किरदार निभाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अहान पांडे से लेकर ईशान खट्टर तक, ये बॉलीवुड एक्टर्स ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन