टाइगर श्रॉफ को फैंस ने कहा-'सुपर हीरो हो आप', थकने के बाद भी नहीं रुके एक्टर

Tiger Shroff latest: टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिखाई दे रही है. इसके बाद उनके चेहरे पर थकावट नजर आती है. लेकिन थकान के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी, वीडियो में टाइगर श्रॉफ के एब्स भी दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
tiger shroff

Tiger Shroff latest: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी आने वाली फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर दर्शकों के सामने आया था. जिसके बाद फिल्म के गाने भी दर्शकों के सामने आ चुके हैं. बता दें, टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसको देखकर उनके फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे. आखिर इस वीडियो में खास है क्या, आपको बताते हैं.

वीडियो किया शेयर

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिखाई दे रही है. इसके बाद उनके चेहरे पर थकावट नजर आती है. लेकिन थकान के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी, वीडियो में टाइगर श्रॉफ के एब्स भी दिख रहे हैं. जिन पर कैमरा एंगल और लाइटिंग के साथ-साथ मेकअप की मदद से उन्हें और उभारा जा रहा है. खास बात यह है कि वीडियो के बैकग्राउंड में 'प्रीटी लिटिल बेबी' का नाम एक पॉपुलर गाना का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इस वीडियो क्लिप को और शानदार बना रहा है. टाइगर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि मुझे इस काम से प्यार है, टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो देखकर उनके फैंस भी अपनी राय दे रहे हैं.

फैंस कर रहे हैं कमेंट्स

टाइगर श्रॉफ के इस पोस्ट पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक ने लिखा है कि टाइगर जैसा हार्ड वर्किंग एक्टर बहुत कम देखने को मिलते हैं. दूसरे ने लिखा है कि टाइगर भाई आप सुपर हीरो से काम नहीं हैं. एक और ने लिखा है कि इतना थकने के बाद भी डांस करना, यह तो टाइगर ही कर सकता है. कई फैंस हार्ड इमोजी भी टाइगर के लिए बना रहे हैं. बता दें, टाइगर श्रॉफ को फिल्म बागी 4 से काफी उम्मीद है. यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : ये हैं बॉलीवुड के वो एक्टर्स, जिन्होने फिल्मों में निभाए आइकॉनिक डबल रोल्स

Topics mentioned in this article