Exclusive: 'कांतारा: चप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने गुलशन देवैय को क्यों किया कास्ट? एक्टर ने सुनाया पूरा किस्सा

Gulshan Devaiah With NDTV: गुलशन ने कहा कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है, लेकिन इन सब चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इतना कह सकता हूं कि जब प्रशंसा होती है तो अच्छा लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gulshan Devaiah With NDTV

Gulshan Devaiah With NDTV: फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. फिल्म सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) का काम दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) का काम भी फिल्म में नई जान डाल रहा है. आज के समय गुलशन बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक नई शुरुआत की है. हाल ही में उन्होंने NDTV' से बात की और कई पहलुओं पर अपनी राय रखी.

'प्रशंसा होती है तो अच्छा लगता है'

गुलशन ने कहा कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है, लेकिन इन सब चीजों का मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं इतना कह सकता हूं कि जब प्रशंसा होती है तो अच्छा लगता है. जब आलोचना होती है तो मैं सोचता है कि इस आलोचना को कितना लेना चाहिए, कितना नहीं. वैसे फिल्म का सारा क्रेडिट ऋषभ शेट्टी को जाना चाहिए. लेकिन मेरे करियर में बहुत फर्क पड़ेगा. मैं अपने करियर में कुछ अच्छी चीजें करना चाहता हूं. मेरे किरदार को लेकर लोग अच्छे रिव्यू दे रहे हैं.

क्या साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर रहे? 

गुलशन ने आगे कहा कि मैं सिनेमा का बहुत बड़ा प्रेमी हूं. बचपन में मुझे हिंदी फिल्मों का बहुत बड़ा शौक था. जब मैं थिएटर करता था तब मेरे मन में ख्याल आया कि मुझे एक्टर बनना चाहिए. मुझे पहले भी साउथ से ऑफर आते थे. लेकिन मैंने किेए नहीं. मेरी साल 2019 में ऋषभ शेट्टी से मुलाकात हुई थी. हमने एक साथ फिल्में बनाने की कोशिश भी की थी. लेकिन बीच में लॉकडाउन आ गया. फिर उन्होंने 'कांतारा' बनाई, जिसके बाद उनकी पूरी दुनिया बदल गई.

Advertisement

'जब एक दिन फोन आया'

एक्टर ने आगे बताया कि एक दिन मेरे पास फोन आया कि हमने 'कांतारा: चैप्टर 1' में आपके लिए एक कैरेक्टर लिखा है. इसके बाद में इस फिल्म से जुड़ गया. ऋषभ शेट्टी जब भी मुंबई आते थे, मुझे मिलते थे. ऋषभ मुझसे कहते थे कि मैं आपकी फिल्म हंटर का बहुत बड़ा फैन हूं. जब मैंने फिल्म हंटर की थी. उस वक्त में काफी लोगों की नजरों में आ गया था. साउथ के लोग कहते थे कि मैं बॉलीवुड में काम कर रहा हूं, लेकिन मूल मेरा साउथ का है. मेरे पास 'कांतारा' का ऑफर आया तो मुझे लगा कि यह फिल्म करना चाहिए. अगर मैं नहीं करूंगा तो ये मेरी बेवकूफी होगी.

यह भी पढ़ें : Kantara Chapter 1 Box Office: 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1', ऋषभ शेट्टी ने मचाया धमाल

Advertisement
Topics mentioned in this article