Exclusive: जब श्रद्धा दास को रोहन सिप्पी ने साड़ी पहनने को कहा, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Shraddha Das With NDTV: श्रद्धा ने कहा कि अभी मुझे पता चला है कि मैं आईएमडीबी की रेटिंग में नंबर एक पर चल रही हूं. मुझे तो पता भी नहीं था लेकिन मेरी एक मित्र ने मुझे बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NDTV INTERVIEW

Shraddha Das With NDTV: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा दास इन दिनों अपना शो रिसर्च: द नैना मर्डर केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें, इस शो में एक्ट्रेस  कोंकणा सेन अहम किरदार में नजर आई हैं. लेकिन कोंकणा सेन के अलावा श्रद्धा दास ने भी शो में अहम किरदार निभाया है. हाल ही में श्रद्धा ने NDTV से बात की और शो को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

एक्ट्रेस ने ये कहा

श्रद्धा ने कहा कि अभी मुझे पता चला है कि मैं आईएमडीबी की रेटिंग में नंबर एक पर चल रही हूं. मुझे तो पता भी नहीं था लेकिन मेरी एक मित्र ने मुझे बताया था. बहुत से लोगों ने सोचा कि मैंने इस चीज का पी.आर कराया है. लेकिन मैं सच कहूं तो मुझे इन चीजों से कुछ लेना देना नहीं है. यह सब मेरी मेहनत के दम पर हुआ है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने इस शो में साड़ी पहनी है. मुझे रोहन सिप्पी ने साड़ी पहनने के लिए कहा था. मैं इतना कह सकती हूं कि अभी तक के करियर में यह मेरा पसंदीदा लुक था. मुझे इस तरीके का लुक और किरदार बहुत पसंद आता है और मैं इस किरदार में बहुत ही अलग दिखी हूं.

'मैंने शो में मेकअप नहीं किया'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने शो में बिल्कुल भी मेकअप नहीं किया. रोहन सिप्पी ने मेरे पीछे एक शख्स को छोड़ा था और वह मुझे इसी बात पर फॉलो कर रहा था कि मैं बिल्कुल भी मेकअप ना करूं. अगर मेरा थोड़ा सा भी डार्क मेकअप हो जाता था तो मेरा फेस हाल ही क्लीन करवा दिया जाता था. सुबह-सुबह 7 बजे एक लड़की सेट पर रहती थी वह मुझे देखती थी कि अगर मैंने थोड़ा सा भी डार्क मेकअप किया तो वह क्लीन करवा दिया जाता था.

कोंकणा सेन के बारे में ये कहा

श्रद्धा दास ने कहा कि मैं कोंकणा सेन की काफी फिल्में पहले देख चुकी हूं. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. उन्होंने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है. जब मैंने उनको सेट पर देखा तो वह बहुत डाउन टू अर्थ थी. जब वह परफॉर्मेंस देती है तो बिल्कुल रियलिस्टिक लगता है. आप अगर उनके साथ परफॉर्म कर रहे हो तो आपका परफॉर्मेंस भी निकल कर आता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: तीन दशक बाद भी 'अंदाज अपना अपना' का जादू क्यों काम करता है?