Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए रजा मुराद, कहा- 'मैंने एक अच्छा दोस्त खोया'

Raza Murad On Pankaj Dheer: राजा मुराद ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि पंकज धीर के निधन का बहुत अफसोस है. मेरा दिल मायूस है. मैं उनको पिछले 63 सालों से जानता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
raza murad

Raza Murad On Pankaj Dheer: आज बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का निधन हो गया है. उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वैसे तो मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि एक्टर काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था. पंकज धीर बॉलीवुड का वो नाम था जिन्होंने सभी बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. उनके निधन से बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद (Raza Murad) को काफी दुख हुआ है. उन्होंने पंकज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काफी कुछ कहा.

रजा मुराद ने ये कहा

राजा मुराद ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि पंकज धीर के निधन का बहुत अफसोस है. मेरा दिल मायूस है. मैं उनको पिछले 63 सालों से जानता था. जब हम दोनों छोटे थे. मैं तब से उन्हें जानता हूं. जीनत अमान के एक रिश्तेदार हैं, पंकज उनके पड़ोसी थे. वह बहुत प्यारे बच्चे थे. पंकज महाभारत से लाइमलाइट में आए और एक यादगार किरदार बन गए. उनको बहुत शोहरत और इज्जत मिली और लगातार काम करते रहे.

बेटे के बारे में ये कहा

राजा ने आगे कहा कि उनका बेटा निकेतन भी बहुत कामयाब एक्टर है. मैंने उनके साथ एक सीरियल में काम किया है. उन्होंने कुछ फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी कीं, स्टूडियो भी खोला. उनका व्यवहार काफी अच्छा था, वह बहुत ही संस्कारी इंसान थे. उन्होंने एक बार अपनी पार्टी में मुझे और मेरी पत्नी को बुलाया था. उस वक्त उनसे आखिरी मुलाकात हुई. बाद में वह कैंसर से पीड़ित हो गए. आज वह नए सफर पर निकल गए. मैंने बहुत अच्छा दोस्त खोया है, बहुत अच्छा कलाकार खोया है. हमने बहुत अच्छा इंसान खोया है.

यह भी पढ़ें : एक्टर पंकज धीर का मुंबई में हुआ निधन, आज 4:30 बजे होगा अंतिम संस्कार

Topics mentioned in this article