Puneet Issar With NDTV: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद फिल्मी जगत में दुख का माहौल हो गया. पंकज धीर बॉलीवुड के वो एक्टर थे, जिन्होंने काफी बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभाए थे. उनके निधन की खबर आने के बाद आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपना दुख जाहिर किया. हाल ही में महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाकर फेमस हुए पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने NDTV से बात की और पंकज धीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया.
'मैंने एक भाई खोया है'
पुनीत ने पंकज को याद करते हुए कहा कि मैंने एक भाई खोया है. हमारी मित्रता महाभारत से शुरू नहीं हुई थी. हम दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. उनके पिता-मेरे पिता को भी अच्छे से जानते थे. मैं और पंकज हम भी काफी अच्छे मित्र थे. लेकिन महाभारत के शूट के दौरान हम दोनों की दोस्ती बड़ी और हम दोनों के बच्चे भी साथ-साथ बड़े हुए. अब दोनों के बच्चों की शादी हो गई. पंकज 5-7 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. वह बीच में ठीक भी हो गए थे. लेकिन एक साल पहले वह फिर से कैंसर से पीड़ित हो गए और बीते दिनों उनका देहांत हो गया.
पुरानी यादों को किया ताजा
पुनीत ने आगे कहा कि पंकज एक हंसते-खेलते इंसान थे. उनको म्यूजिक का बहुत शौक था. हम दोनों की म्यूजिक की पसंद भी एक ही थी. हम दोनों को घूमना भी काफी पसंद था. हम दोनों ने काफी छुट्टियां साथ में मनाई. हमने काफी पार्टीज भी साथ में की. हमने काफी समय साथ बिताया. वह शानदार व्यक्ति थे. अगर हम एक पार्टी में बैठे हैं, तो वह चुप नहीं बैठ सकते थे. वह सबको हंसाते थे. एक्टर ने आगे कहा कि जब उनका अंतिम संस्कार हुआ तब मैं उनके परिवार के साथ ही था.
यह भी पढ़ें : 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का रोचक फर्स्ट लुक आउट, फॅमिली ड्रामा में है कॉमेडी का तड़का