यामी गौतम ने क्यों ठुकराईं बड़े बजट की फिल्में, बातचीत में खुद बताई बड़ी वजह

Yami Gautam : वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हाल ही में फिल्म 'धूम धाम' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने कोयल चड्ढा नाम की एक संस्कारी लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यामी गौतम ने क्यों ठुकराईं बड़े बजट की फिल्में, बातचीत में खुद बताई बड़ी वजह

Bollywood News in Hindi : बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्होंने बड़े बजट की फिल्मों में काम क्यों नहीं किया और ऐसी फिल्में क्यों ठुकराईं. यामी गौतम ने कहा कि उन्होंने हमेशा उन फिल्मों को वैल्यू दी है जो, अच्छे कंटेंट पर बेस्ड होते हैं. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी बड़ी फिल्म को स्क्रिप्ट की वजह से ठुकराया है, तो यामी  ने कहा - हां, लेकिन  उन्होंने उस फिल्म का नाम बताने से इनकार कर दिया.

सोच-समझकर लिया ये फैसला

अभिनेत्री ने कहा कि हर फैसला सोच-समझकर लिया जाता है. मैं उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम करना पसंद करती हूं, जिनसे मुझे कनेक्शन फील होता है. मेंरे लिए कहानी मायने रखती है, न कि फिल्म का बजट. " यामी गौतम ने कहा कि वह खुश हैं कि दर्शक उनके काम को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि लोग मेरी एक्टिंग की सराहना करते हैं, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं चाहती हूं कि लोग मेरी फिल्मों को उनके कंटेंट के लिए याद रखें.

Advertisement

कैसी स्क्रिप्ट पसंद करती हैं यामी ?

यामी ने बताया कि वह उन्हीं कहानियों को चुनती हैं जो उन्हें चैलेंजिंग लगती है.

❝ मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उसे महसूस करती हूं. अगर कोई कहानी मुझे Excite करती है या मुझे Challenge देती है, तभी मैं उसे करने का फैसला करती हूं. ❞

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम हाल ही में फिल्म 'धूम धाम' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने कोयल चड्ढा नाम की एक संस्कारी लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ प्रतीक गांधी भी मुख्य भूमिका में थे. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
Topics mentioned in this article