Exclusive Interview: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चहेती बनीं मोनालिसा, तीन फिल्में हुईं ऑफर

Monalisa With NDTV: जब मोनालिसा से फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक बड़ी कंपनी ने मुझे यह मौका दिया. यह मौका मुझे बहुत किस्मत से मिला. एक फिल्म में मैं अमीर का किरदार निभा रही हूं और दूसरी में गरीब का. एक फिल्म में एक आईटी कंपनी की मालकिन बनी हूं और 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक रिटायर्ड फौजी की बेटी का रोल कर रही हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Monalisa With NDTV: सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोनालिसा (Monalisa) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. अब मोनालिसा फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. वह जल्द ही एक तेलुगू फिल्म में नजर आएंगी और अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी. इसके साथ ही मोनालिसा फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर (The Diary of Manipur) में भी दिखाई देंगी. मोनालिसा के तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में आने की चर्चा तभी शुरू हो गई थी, जब वह पिछले साल से लगातार सुर्खियों में रहीं. हाल ही में मोनालिसा अपने अभिनय प्रशिक्षक महेंद्र जी के साथ NDTV से बात की.

'एक बड़ी कंपनी ने मुझे यह मौका दिया'

जब मोनालिसा से फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक बड़ी कंपनी ने मुझे यह मौका दिया. यह मौका मुझे बहुत किस्मत से मिला. एक फिल्म में मैं अमीर का किरदार निभा रही हूं और दूसरी में गरीब का. एक फिल्म में एक आईटी कंपनी की मालकिन बनी हूं और 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में एक रिटायर्ड फौजी की बेटी का रोल कर रही हूं. शूटिंग का समय कैसे संभालती हैं, इस पर मोनालिसा ने बताया कि मैं तीन दिन पहले ही शूटिंग खत्म करके उज्जैन आई हूं, अपने कोच महेंद्र जी से मिलने, इसके बाद जब महेंद्र जी से मोनालिसा की एक्टिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने खुशी के साथ कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगता है कि मोनालिसा सीखने के लिए आई और आज वह दो फिल्में कर रही है. इसके साथ ही वह एक म्यूजिक एल्बम भी कर चुकी है. लेकिन अभी सीखना खत्म नहीं हुआ है. यह आगे भी चलता रहेगा और मैं उनकी मदद करता रहूंगा. मोनालिसा के करियर में आई मुश्किलों पर महेंद्र जी ने बताया कि मोनालिसा ऐसे परिवार से आई हैं, जहां उनकी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई थी. उन्हें हिंदी शब्दों में काफी परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वह रोज कुछ नया सीखती रहीं. आज वह खुद फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर याद कर लेती हैं. हमारे लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. हम आगे भी उन्हें पढ़ाई और अभिनय दोनों में सिखाते रहेंगे.

फिल्मों की स्थिति

पिछले इंटरव्यू में मोनालिसा सरोज मिश्रा जी के साथ नजर आई थीं, जहां वह उन्हें डायलॉग सिखा रहे थे. इस पर महेंद्र जी ने कहा कि हमारे बीच किसी तरह की क्रेडिट लेने की लड़ाई नहीं है. सरोज जी ने ही मोनालिसा को मेरे पास एक्टिंग सीखने के लिए भेजा था. तब से मैं उन्हें अभिनय में आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं. जब मोनालिसा से उनकी फिल्मों की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी दोनों फिल्में पूरी हो चुकी हैं. फिल्म लाइफ के सिर्फ गाने बाकी हैं. इसके अलावा मुझे तीन और फिल्मों के ऑफर मिले हैं. हैदराबाद वापस जाकर निर्देशक और निर्माता से मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा. एक मलयालम फिल्म भी लगभग तय हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी आए थे, लेकिन सही नहीं लगे, इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया.

यह भी पढ़ें : 'पद्मावत' के 8 साल पर जानें फिल्म से जुड़ी कुछ अनकही बातें