Exclusive Interview : 'गांधी टॉक्स' से प्रोड्यूसर बनी Meerra Chopra, कहा- 'यह सफर मुश्किल था, लेकिन बेहद..'

Meera Chopra With NDTV: प्रोड्यूसर बनने के अनुभव पर मीरा कहती है कि यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन बेहद खूबसूरत रहा, मुझे बहुत मजा आ रहा है, अच्छा लग रहा है. यह सफर आसान नहीं था, काफी कठिनाइयां आई हैं, लेकिन बहुत ही फुलफिलिंग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
bollywood news

Meerra Chopra With NDTV: मीरा चोपड़ा (Meerra Chopra) इन दिनों अपने आने वाले फिल्म गांधी टॉक्स (Gandhi Talks) को लेकर चर्चा में हैं. NDTV से बातचीत के दौरान अभिनेत्री प्रोड्यूसर मीरा चोपड़ा ने अपने आने वाली फिल्म गांधी टॉक्स को लेकर खुलकर बात की. जिसमें मीरा ने अपने प्रोड्यूसर बनने के अनुभव फिल्म की खासियत और प्रियंका चोपड़ा से जुड़े हुए सवालों का जवाब दिया.

'बेहद खूबसूरत रहा'

प्रोड्यूसर बनने के अनुभव पर मीरा कहती है कि यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन बेहद खूबसूरत रहा, मुझे बहुत मजा आ रहा है, अच्छा लग रहा है. यह सफर आसान नहीं था, काफी कठिनाइयां आई हैं, लेकिन बहुत ही फुलफिलिंग रहा है. मैं इस सफर को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. मीरा ने अभिनेता और प्रोड्यूसर के बीच का अंतर समझाते हुए कहा कि एक्टर बाद में जुड़ता है, लेकिन प्रोड्यूसर शुरू से ही फिल्म के साथ रहता है. प्रोड्यूसर का रिश्ता कहानी के पहले दिन से होता है. जब उनसे पूछा गया कि एक जानी-मानी अभिनेत्री होने के बावजूद भी उन्होंने प्रोडक्शन में आने का विचार कैसे किया? मीरा ने बताया कि प्रोडक्शन हमेशा से उनके दिमाग में था. उन्होंने आगे कहा कि एक्टर के तौर पर आप कहीं नई चीजें क्रिएट नहीं कर सकते, जो ऑफर मिलता है वही करना होता है. लेकिन मैं हमेशा से अपनी तरह की कहानी कहना चाहती थी. शादी के बाद ही समझ आ गया, क्योंकि स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करना आसान नहीं होता मेकअप, फिटनेस, जिम हर वक्त एक दबाव डालता है, कैमरे के पीछे काम करना ज्यादा आसान होता है.
 

'गांधी टॉक्स बेहद अलग फिल्म'

फिल्म के कंटेंट पर बात करते हुए मीरा ने बताया कि गांधी टॉक्स बेहद अलग फिल्म है. यह पूरी तरह से एक साइलेंट फिल्म है, जिसमें एक भी डायलॉग्स नहीं हैं. पूरी फिल्म सिर्फ संगीत और भावों पर बनी है. उन्होंने कहा कि जब आप फिल्म देखोगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा कि आपको कुछ समझ नहीं आया है, हर सीन अपने आप में एक कहानी कहेगा जैसे कि कहा है. इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा द्वारा मीरा के लिए किए गए सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया. इस पर मीरा ने भावुक होकर कहा कि मैं हमेशा से कुछ ऐसा करना चाहती थी. जिससे प्रियंका को बहुत गर्व महसूस हो. वह मेरी बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं, मेरी ताकत है, जिस तरह वह अपनी पर्सनल - प्रोफेशनल लाइफ संभालती है. वह तारीफ के काबिल है, वह अगर कमजोर भी होगी तो वह कभी बताएगी नहीं. जब उनसे पूछा गया कि प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट से फिल्म को ग्लोबल पहचान मिली? मीरा ने कहा कि मुझे पता था कि वह मैसेज करेगी क्योंकि वह पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम है, चाहे वह कितनी भी बड़ी स्टार क्यों न बन जाए, वह हमेशा परिवार को साथ में लेकर चलेगी. वह गोल्डन हार्ट वाली लड़की है, उनके पोस्ट ने मुझे और मेरी पूरी टीम को बहुत खुश किया.

'स्क्रिप्टिंग से लेकर कास्टिंग'

प्रोड्यूसर बनने की चुनौतियों पर मीरा ने कहा कि प्रोड्यूसर की परेशानियां कभी खत्म नहीं होतीं. स्क्रिप्टिंग से लेकर कास्टिंग और रिलीज तक हर स्टेज पर दिक्कतें आती है. लेकिन यह चुनौतियां हैं, आपको सीखने का मौका देती है. एक्टर आखरी समय में और प्रमोशन के वक्त ही जुड़ता है. जबकि प्रोड्यूसर हर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभाता है और वह रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने यह भी बताया कि साइलेंट फिल्म में काम करना और ज्यादा चुनौती पूर्ण होता है. क्योंकि यह डायलॉग नहीं सिर्फ भावनाएं और संगीत के द्वारा कहानी बनाई जाती है. जब मीरा से पूछा गया कि वह आगे चलकर एक्टिंग में वापस आएगी?  मीरा ने साफ कहा एक्टिंग कभी भी बंद नहीं होगी. पिछले 3 सालों से प्रोडक्शन में बिजी थी. इसलिए मैंने कुछ साइन नहीं किया, लेकिन इसके बाद में फिर से एक्टिंग में नजर आऊंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : क्या ऋषभ शेट्टी भारतीय संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उभरते हैं ?