Aditya Sarpotdar Interview: फिल्म मेकर आदित्य सरपोतदार ने NDTV को बताया, कैसे 'मुंजा', 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' से है कनेक्टेड ?

Aditya Sarpotdar Interview, : आदित्य से जब पूछा गया कि लोगों का कहना है कि आपको भूतों से काफी प्यार है, इसलिए आप हॉरर फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं? आदित्य ने इसका जवाब देते हुए हंसकर कहा कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों में काफी कुछ करने के लिए होता है. आप फिल्म में हंसा भी रहे हो, डरा भी रहे हो. यानी आप दो चीजें एक साथ कर रहे होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आदित्य ने NDTV से बात की

Aditya Sarpotdar Latest Interview, : फिल्म काकुड़ा (Kakuda) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. ये फिल्म 12 जुलाई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (OTT Platform Zee5) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं, इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार ( Aditya Sarpotdar) ने डायरेक्ट किया है. वहीं, आदित्य ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए.

हॉरर फिल्मों की तरफ रुख

जब आदित्य से पूछा गया कि लोगों का कहना है कि आपको भूतों से काफी प्यार है, इसलिए आप हॉरर फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं? आदित्य ने इसका जवाब देते हुए हंसकर कहा कि हॉरर कॉमेडी फिल्मों में काफी कुछ करने के लिए होता है. आप फिल्म में हंसा भी रहे हो, डरा भी रहे हो. यानी आप दो चीजें एक साथ कर रहे हो. यह बहुत ही चैलेंजिंग होता है. यह जोनर बहुत ही एक्साइटिंग है.

फिल्म मेकर विक्रम भट्ट को टक्कर तो नहीं दे रहे ? 

जब आदित्य से पूछा गया कि कहीं आप फिल्म मेकर विक्रम भट्ट को टक्कर तो नहीं दे रहे? इसका जवाब देते हुए आदित्य ने कहा कि विक्रम भट्ट ने हॉरर जोनर में बहुत ही शानदार काम किया है. उन्होंने सेंसुअल से लेकर रोमांटिक हॉरर तक काम किया है. चाहे मैं 'राज' की बात करूं या '1920' की बात करूं. विक्रम भट्ट ने काफी अलग तरीके की हॉरर फिल्में बनाई हैं.

'काकुड़ा' को सिनेमाघरों में इसलिए रिलीज नहीं किया? 

जब आदित्य से पूछा गया कि आपने फिल्म काकुड़ा को सिनेमाघरों में रिलीज क्यों नहीं किया, ओटीटी पर ही रिलीज क्यों किया? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि जब हम इस फिल्म पर ऑन पेपर काम कर रहे थे, उस समय कोरोना काल चल रहा था. वो ऐसा समय था, जब थिएटर्स नहीं खुले थे. उस समय ऐसे प्रोजेक्ट बन रहे थे, जो ओटीटी पर रिलीज हो रहे थे. इसलिए हमने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाया.

Advertisement

'मुंजा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ये कहा

जब आदित्य से पूछा गया कि आपकी फिल्म मुंजा ने वर्ल्डवाइड 129 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है. इस बारे में आप क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती है, जब दर्शक आपकी फिल्म को इतना प्यार देते हैं. मैं इस फिल्म के बारे में यह कहना चाहूंगा कि इसमें सब नए कलाकार थे. यह कम बजट की फिल्म थी. मुझे हमेशा लगता था कि इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करेंगे. लोगों को फिल्म देखकर काफी मजा भी आया. फिल्म के कंटेंट को दर्शकों ने काफी पसंद किया.

क्या 'मुंजा', 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' से है कनेक्टेड? 

जब आदित्य से पूछा गया कि फिल्म मुंजा के अन्त में 'भेड़िया 2' की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. क्या 'मुंजा', 'भेड़िया 2' से कनेक्टेड है? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि मुंजा सबसे पहले 'स्त्री 2' से कनेक्ट है. क्योंकि सबसे पहले 'स्त्री 2' जल्द रिलीज होने जा रही है. उसके बाद फिर एक और फिल्म आएगी. उसके बाद धीरे-धीरे यह राज आपके सामने खुलेगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगा 'भेड़िया 2' से 'मुंजा' का कनेक्शन तो है ही.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: 'काकुड़ा' के एक्टर आसिफ खान ने कहा, 'सोनाक्षी, रितेश से मुझे कोई डर नहीं..'