Exclusive: 'अवेंजर्स' को लेकर काफी उत्साहित हैं गौरव चोपड़ा, कहा- 'मेरा टीम ही मेरा परिवार..'

Gaurav Chopra With NDTV: एक्टर ने कहा कि हमारे ज्यादातर प्लान टिकते नहीं है. हमारी जिंदगी शूटिंग के हिसाब से चलती है. मेरा नए साल को लेकर कुछ अलग ही प्लान था. मुझे और कहीं होना था और आज मैं भोपाल में हूं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Gaurav Chopra With NDTV: नया साल 2026 आ चुका है. इस साल को हर कोई बड़े धूम-धाम से सेलिब्रेट कर रहा है. दूसरी तरफ काफी ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हैं जो नए साल पर अपना काम कर रहे हैं. बता दें, टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर गौरव चोपड़ा इन दिनों भोपाल में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopra) ने NDTV से बात की और नए साल के साथ-साथ काफी मुद्दों को लेकर अपनी राय रखी.

नए साल को लेकर ये कहा

एक्टर ने कहा कि हमारे ज्यादातर प्लान टिकते नहीं है. हमारी जिंदगी शूटिंग के हिसाब से चलती है. मेरा नए साल को लेकर कुछ अलग ही प्लान था. मुझे और कहीं होना था और आज मैं भोपाल में हूं. मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी टीम ही मेरा परिवार है और जो एक्टर जिनके साथ काम करता है, उसको अपना परिवार समझे तो सही रहता है.

'अवेंजर्स' को लेकर हैं उत्साहित

बता दें, गौरव ने फिल्म अवेंजर्स में थोर के किरदार को अपनी आवाज दी है. इस बात पर गौरव ने कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर काफी खुश हूं. इसके अलावा एक ओटीटी पर मेरा शो आने वाला है और काफी चीजें हैं, जिन पर काम चल रहा है. मैं आज के दिन देश में ही नहीं होने वाला था ,मैं कहीं और होने वाला था. अगर गौरव चोपड़ा के फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म गदर 2 में भी एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आए हैं. आज के समय गौरव बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. गौरव जिस फिल्म की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं, उसमें एक्टर के साथ टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया लीड किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं निमृत कौर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : New Year 2026: धनुष ने बीता साल 2025 बताया यादगार, नए साल से हैं काफी उम्मीदें

Advertisement