Exclusive Bhuvan Arora: 'जादू-टोना सच में होता है, मैंने इसे अपने आसपास देखा'

Bhuvan Arora With NDTV: भुवन अरोड़ा ने कहा कि मेरे किरदार हेमंत कुमार की कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है. वहां हत्या जैसी घटनाएं आम नहीं होतीं, इसलिए जब ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ी बात बन जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhuvan Arora With NDTV

Bhuvan Arora With NDTV: यह महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा रहा है. क्योंकि इस महीने काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इसके अलावा काफी सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी हैं, जो दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई हैं. आज यानी 26 सितंबर को सीरीज जनावर (Janaawar) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर भुवन अरोड़ा ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'जनावर' में दर्शकों को क्या देखने जा रहा है?

भुवन अरोड़ा ने कहा कि मेरे किरदार हेमंत कुमार की कहानी एक छोटे से गांव से शुरू होती है. वहां हत्या जैसी घटनाएं आम नहीं होतीं, इसलिए जब ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ी बात बन जाती है. लगातार कई घटनाएं सामने आती हैं, एक हत्या, कुछ गुमशुदगी, और यहां तक कि हमारे सर भी लापता हो जाते हैं. उनकी जांच के बिना आगे बढ़ना मुमकिन ही नहीं है. यह मामला सबके बस से बाहर हो जाता है क्योंकि ऐसा केस हमने पहले कभी देखा ही नहीं. जनावर की खासियत यह है कि यह केवल एक इन्वेस्टिगेशन नहीं है, बल्कि इसमें मिथक का भी ताना-बाना जुड़ा हुआ है. मेरा किरदार कोई साधारण पुलिसवाला नहीं है, बल्कि एक बहुत छोटे से आदिवासी समुदाय से आता है, जहां से पहले कभी कोई पुलिस तक नहीं पहुंचा. यही जांच और मिथक का खूबसूरत संगम इस कहानी को और भी अनोखा बना देता है.

इंस्पेक्टर का किरदार निभाना कितना मुश्किल होता है? 

भुवन अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह बहुत मुश्किल था. कोई भी किरदार निभाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है, और मुझे लगता है कि यही इस काम की असली खूबसूरती है. जब आपको कोई कठिन हिस्सा निभाने का मौका मिलता है. जब आप पुलिस की वर्दी पहनते हैं, तो उसके साथ एक गरिमा जुड़ी होती है. उसे निभाना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आप सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक बेहद जिम्मेदार पेशे को भी पर्दे पर उतार रहे होते हैं.

सीरीज में जादू टोना, अंधविश्वास दिखाया गया है, क्या आप इस पर विश्वास करते हैं? 

भुवन अरोड़ा ने आगे कहा कि मेरे अपने अनुभव हैं. क्या आपने कभी जादू देखा है? हां, मैंने भी इसे देखा है. इसलिए मुझे लगता है कि जादू सच में मौजूद है. लोगों में अंधविश्वास होता है और मैंने इसे अपने आसपास देखा है. लेकिन मैं अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता. देखना यह है कि मेरा किरदार इसे करता है या नहीं।

Advertisement

आप अपने करियर में किस तरीके के किरदार करना चाहते हैं जो अभी तक आपने किया ना हो?

भुवन अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं एक सुपरहीरो फिल्म करना चाहूंगा, क्योंकि मैंने अभी तक ऐसा कभी नहीं किया है. हालांकि मैंने कई किरदार निभाए हैं, लेकिन ऐसे भी कई किरदार हैं जो मैंने अभी तक नहीं किए हैं. असल में, मैं पहली बार पुलिस वाला किरदार निभा रहा हूं. ऐसे कई और किरदार हैं जो मेरे लिए अभी बाकी हैं. मुझे लगता है कि मेरी यात्रा अभी शुरू ही हुई है. मैं बाजार में अभी बहुत नया हूं. अगर आप मुझे एक प्रोडक्ट के तौर पर देखें, तो मैं बहुत ताजा हूं. मैं हमेशा से भारत में सुपरहीरो फिल्म करने का सपना देखता रहा हूं और मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगा.

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण की 'ओजी' बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' को दे रही है कड़ी टक्कर, जानें कलेक्शन

Advertisement

Topics mentioned in this article