Bhojpuri : साल 2025 में खेसारी लाल की डंस मचाएगी धमाल, ये भोजपुरी फिल्में भी होंगी रिलीज !

Entertainment News in Hindi : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का टीजर हाल ही में आउट हुआ था. वहीं, ट्रेलर 14 जनवरी को आउट होगा. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव नई फिल्म ‘डंस’ में जमकर एक्शन करते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bhojpuri : साल 2025 में खेसारी लाल की डंस मचाएगी धमाल, ये भोजपुरी फिल्में भी होंगी रिलीज !

Bhojpuri Release : साल 2025 भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए बहुत खास होने वाला है. इस साल कई बड़े सितारों की दमदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें खेसारी लाल यादव की 'डंस' और पवन सिंह की 'पावर स्टार' जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2025 भोजपुरी फिल्मों के लिए जबरदस्त साल होने वाला है. इन फिल्मों से दर्शकों को खूब मनोरंजन मिलने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल रिलीज़ होने वाली भोजपुरी की 5 बड़ी फ़िल्में जिनमें दर्शंकों को एक्शन, थ्रिल से लेकर कॉमेडी और हॉरर फिल्मों का मज़ा मिलने वाला है.

1. डंस

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का टीज़र हाल ही में लॉन्च हुआ था. इसका ट्रेलर 14 जनवरी को रिलीज होगा. इस फिल्म में खेसारी लाल जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. टीज़र में खेसारी दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे. फैंस को ये अंदाज़ काफी पसंद आया है. इस फिल्म का Direction धीरज ठाकुर ने किया है और इसके Producer सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह हैं.

2. लाखन सिंह

पवन सिंह की आने वाली फिल्म 'लाखन सिंह' भी इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक है. इसका ट्रेलर फरवरी में रिलीज होगा. यह फिल्म JVD फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इसके Producer - Director जगदीश शर्मा हैं और सह-निर्माता इश्तखार शाह हैं. फिल्म की कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है.

3. अवैध

खेसारी लाल यादव की दूसरी फिल्म 'अवैध' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का ट्रेलर भी फरवरी में आने वाला है. फिल्म का निर्देशन नीरज रणधीर ने किया है और इसे आदित्य कुमार झा ने Produce किया है. यह फिल्म अन्याय और उसके खिलाफ लड़ाई की कहानी पर आधारित है. इसमें खेसारी लाल के साथ अपर्णा मलिक लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement

4. भूत मंडली

दिनेश लाल यादव निरहुआ की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत मंडली' भी इस साल रिलीज होगी. हालांकि, इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म की शूटिंग जौनपुर और बाकि जगहों पर शुरू हो चुकी है. इसमें दिनेश लाल के साथ आस्था सिंह लीड रोल निभाएंगी.

5. नागराज और चंडालिका

यश कुमार की 'नागराज और चंडालिका' भी 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है. इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. यह फिल्म यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसका Direction राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया है. फिल्म में यश कुमार के साथ अपर्णा मलिक, सबा खान, अमित शुक्ला और अन्य कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Topics mentioned in this article