बॉलीवुड की वो फिल्में जिन्होंने ईद पर मचाया था धमाल

Eid 2025 Latest : अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
eid 2025

Eid 2025 Latest : ईद 2025 (Eid 2025) का उत्साह हर जगह देखने को मिल रहा है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी ईद का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. अभी रमजान का महीना चल रहा है. वहीं 31 मार्च को ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. सिनेमा प्रेमियों के लिए ईद बहुत ही खास होने जा रही. क्योंकि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) आने वाली 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं.

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम साल 2001 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जहां इस फिल्म में इन एक्टर्स के अलावा करीना कपूर, जया बच्चन जैसे तमाम एक्टर्स नजर आए थे.

Advertisement

दबंग (Dabangg)

सलमान खान की फिल्म दबंग भी साल 2010 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Advertisement

एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर भी साल 2012 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां सलमान खान के साथ फिल्म में कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आई थीं.

Advertisement

चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस भी साल 2013 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आई थीं.

सुल्तान (Sultan)

सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी साल 2016 में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां सलमान खान के साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. 

भारत (bharat)

सलमान खान की फिल्म भारत भी साल 2019 में ईद की मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें : नुसरत भरूचा ने रैंप वॉक के दौरान दिखाया एटीट्यूट, यूजर बोले-'फ्लॉप एक्ट्रेस..'