'E.U Film Festival 2025' भारत में लेकर आया है यूरोपियन फिल्मों का सबसे बेहतरीन और सबसे बड़ा चयन

E.U Film Festival: नई दिल्ली के दर्शक इस वर्ष फेस्टिवल का आनंद चार प्रतिष्ठित स्थलों पर ले सकेंगे. इंडिया हैबिटेट सेंटर, इंस्टिटूटो सर्वांतेस, गोएथे-इंस्टीट्यूट, मैक्स म्यूलर भवन, और लिस्ट इंस्टीट्यूट, हंगेरियन कल्चरल सेंटर. यूरोपीय संघ के भारत में प्रतिनिधिमंडल और सदस्य देशों के दूतावासों के सहयोग से आयोजित यह फेस्टिवल भारतीय दर्शकों को यूरोप की चर्चित और पुरस्कार-विजेता फिल्मों को बड़े परदे पर देखने का अनोखा अवसर प्रदान करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

E.U Film Festival: यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल (E.U Film Festival) अपनी 30वीं वर्षगांठ के साथ एक बार फिर लौट रहा है. यह फेस्टिवल बीते तीन दशकों से यूरोप और भारत के बीच सिनेमा, कला और संस्कृति के जीवंत आदान-प्रदान का प्रतीक रहा है. 31 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में यूरोपियन यूनियन के सभी सदस्य देशों और यूक्रेन की 28 प्रशंसित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद फेस्टिवल का आयोजन बेंगलुरु और हैदराबाद में भी किया जाएगा. यूरोपियन सिनेमा के इस जीवंत प्रदर्शन के जरिए ईयूएफएफ भारत और यूरोप के बीच सांस्कृतिक सहयोग को और सशक्त बनाता है. दर्शकों के सामने यूरोप के लोगों, समाज और संस्कृति की झलक, ‘विंडो टू यूरोप' के रूप में प्रस्तुत करता है.

दूतावासों के सहयोग से

नई दिल्ली के दर्शक इस वर्ष फेस्टिवल का आनंद ये प्रतिष्ठित स्थलों पर ले सकेंगे. इंडिया हैबिटेट सेंटर, इंस्टिटूटो सर्वांतेस, गोएथे-इंस्टीट्यूट, मैक्स म्यूलर भवन और लिस्ट इंस्टीट्यूट, हंगेरियन कल्चरल सेंटर. यूरोपीय संघ के भारत में प्रतिनिधिमंडल और सदस्य देशों के दूतावासों के सहयोग से आयोजित यह फेस्टिवल भारतीय दर्शकों को यूरोप की चर्चित और पुरस्कार-विजेता फिल्मों को बड़े परदे पर देखने का अनोखा अवसर प्रदान करता है. ईयूएफएफ 2025 भारत के उन चुनिंदा फिल्म समारोहों में से एक है जो पूरी तरह यूरोपीय सिनेमा को समर्पित हैं.

ईयूएफएफ हमारे लिए बेहद खास

फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए भारत में यूरोपियन यूनियन के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा कि इस साल का ईयूएफएफ हमारे लिए बेहद खास है, क्योंकि हम सिनेमा के माध्यम से यूरोप और भारत के बीच 30 वर्षों से चल रहे सांस्कृतिक आदान-प्रदान, रचनात्मकता और संवाद का उत्सव मना रहे हैं. फिल्म में हमेशा से लोगों को जोड़ने का एक प्रभावशाली माध्यम रही हैं और हाल के वर्षों में भारतीय और यूरोपीय फिल्मकारों के बीच सहयोग और भी गहरा हुआ है. दोनों ही क्षेत्र दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में शामिल हैं, जिनकी अपनी समृद्ध परंपराएं और साझा रचनात्मक यात्राएं हैं. ईयू फिल्म फेस्टिवल केवल फिल्मों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि दर्शकों को सोचने, महसूस करने और मानवीय अनुभवों से जुड़ने का एक निमंत्रण है. ईयूएफएफ 2025 रचनात्मकता, विविधता और कहानियों का उत्सव है, जो सीमाओं से परे लोगों को एक-दूसरे से जोड़ती है.

यह भी पढ़ें : ‘द फैमिली मैन 3' से लेकर ‘हीरामंडी 2' तक, वो वेब सीरीज जिनका भारत को बेसब्री से इंतजार है

Advertisement