Durgesh Kumar Exclusive: 'पंचायत 4' में क्या होगा खास ? भूषण शर्मा ने किया खुलासा

Durgesh Kumar With NDTV: दुर्गेश ने कहा कि पंचायत 4 के पिछले सारे सीजन्स दर्शकों ने काफी पसंद किए. यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durgesh Kumar With NDTV

Durgesh Kumar With NDTV: सीरीज पंचायत 4 (Panchayat 4) आने वाली 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज का फर्स्ट लुक बीते दिनों दर्शकों के सामने आ गया है. जहां इस सीरीज को देखने के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है. इस सीरीज में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) शूटिंग के लिए भोपाल आए. जहां उन्होंने पंचायत 4 से जुड़ी कई बातों पर खुलासा किया.

'दर्शकों के रिस्पांस का वेट कर रहा हूं' 

दुर्गेश ने कहा कि पंचायत 4 के पिछले सारे सीजन्स दर्शकों ने काफी पसंद किए. यह सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. अब मैं पंचायत 4 को लेकर काफी खुश हूं और लोगों के रिस्पांस का इंतजार कर रहा हूं कि दर्शकों को यह सीरीज कैसी लगती है.

Advertisement

'पंचायत 4' में क्या होगा खास ?

दुर्गेश ने आगे कहा कि पंचायत 4 में आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा जैसे गांव में जो प्राकृतिक डेवलप्ड हो रहा है, वो आपको देखने के लिए मिलेगा. ऑडियंस को बहुत मजा आने वाला है.

Advertisement

सीहोर की यादों को किया ताजा 

सीहोर की यादों को ताजा करते हुए दुर्गेश ने कहा कि सीरीज में जो बड़े एक्टर्स हैं जैसे नीना गुप्ता, रघुवीर यादव वो हम जैसे एक्टर्स की काफी मदद करते हैं. सीन डेवलप्ड में भी हमारी बहुत मदद करते थे. हम सीरीज की सारी कास्ट जब तक मेहनत करते हैं तब तक एक अच्छा सीन निकल कर ना आ जाए.

Advertisement

भोपाल में कर रहे हैं शूटिंग 

दुर्गेश ने आगे कहा कि मैं भोपाल में फिल्म बागी बेचारा की शूटिंग कर रहा हूं. फिल्म में प्रतीक गांधी, अभिषेक बनर्जी जैसे तमाम एक्टर्स नजर वाले वाले हैं. अगर फिल्म में अपने किरदार की बात करूं तो मैं इसमें कुछ अलग ही किरदार निभा रहा हूं. जिसकी तैयारी कर रहा हूं. मैं किस किरदार में नजर आऊंगा, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

'युद्ध किसी चीज का अंत नहीं हो सकता'

दुर्गेश ने भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर कहा कि दोनों देशों को एक ऐसा विकल्प तलाशना चाहिए. जिससे दोनों देशों का भला हो. युद्ध अंतिम विकल्प नहीं है. हमारे देश में बहुत बड़े-बड़े विचारक हैं, आपस में बात करके इस युद्ध को खत्म करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'Netflix' पर ट्रेंड कर रही हैं ये फिल्में, गर्मियों का उठाइए लुफ्त