Dolly Ahaluwalia Exclusive: 'हम जिनको एब्नार्मल बच्चे कहते हैं, वो हमको इंसानियत सिखाते हैं..'

Dolly Ahaluwalia With NDTV: डॉली आहलूवालिया ने कहा कि वैसे मुझे हर फिल्म से इश्क हो जाता है. मैं इस बात से सहमत हूं कि इस उम्र पर इस तरीके की फिल्म और आमिर खान के साथ काम करना ये करियर का हाई पॉइंट है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dolly Ahaluwalia With NDTV

Dolly Ahaluwalia With NDTV: बीते दिनों आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जहां फिल्म लोगों को काफी भावुक कर रही है. आमिर खान ने सालों बाद इस फिल्म से स्क्रीन पर वापसी की है. हाल ही में फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस डॉली आहलूवालिया (Dolly Ahaluwalia) ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'मुझे हर फिल्म से इश्क हो जाता है'

डॉली आहलूवालिया ने कहा कि वैसे मुझे हर फिल्म से इश्क हो जाता है. मैं इस बात से सहमत हूं कि इस उम्र पर इस तरीके की फिल्म और आमिर खान के साथ काम करना ये करियर का हाई पॉइंट है. मेरा आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के साथ काफी शानदार एक्सपीरियंस रहा है. यह लोग बहुत इज्जत देते हैं. डॉली ने अपने किरदार के बारे में कहा कि आप किसी भी उम्र में हो, लेकिन आपको अपनी फीलिंग्स किसी न किसी के साथ तो शेयर करना पड़ता है. मेरे लिए वह जरूरी है. मेरा जो फिल्म में प्रीतो का किरदार है, उसके पति ने उसको छोड़ दिया है. वह अकेली है, मुझे मेरा यह किरदार करने में बहुत मजा आया.

Advertisement

क्या फिल्म सोशल मैसेज दे रही है ?

डॉली ने आगे कहा कि यह फिल्म एक सोशल मैसेज दे रही है. सबसे पहली बात तो प्यार की कोई भी उम्र नहीं होती. दूसरी बात हम जिन बच्चों को एब्नार्मल समझते हैं, वो हमसे ज्यादा होशियार होते हैं. यह फिल्म देखकर लोगों की सोच में बहुत बदलाव आएगा. जब इस फिल्म की वर्कशॉप हो रही थी, तब मैं उन बच्चों से मिली थी. मैं उन बच्चों के साथ बहुत मस्ती कर रही थी. उनके साथ गाने गा रही थी और इन बच्चों के साथ काम करके मुझमें बहुत परिवर्तन आया है. जब मुझे ऐसे बच्चे कहीं भी दिख जाते हैं तो मुझे लगता है कि मैं उनकी मदद करूं. हम जिनको एब्नार्मल बच्चे कहते हैं, वो हमको इंसानियत सिखाते हैं.

Advertisement

'मैं फिल्म देखकर भावुक हुई'

डॉली ने आगे कहा कि मैं फिल्म के काफी सींस को देखकर भावुक हुई. जैसे एक सीन था जिसमें बच्चा होटल में काम करता है, लेकिन वह काम के चक्कर में खेलने के लिए नहीं जा पाता. इसके अलावा एक दूसरा बच्चा कहता है कि हमको पता है कि हमसे कोई शादी नहीं करेगा. लेकिन मुझे आप जैसा (आमिर खान से कहता है) पापा चाहिए. इसके अलावा और काफी सींस हैं. जिनको देखकर मैं भावुक हुई थी. इस फिल्म को देखने के लिए वो लोग भी जा रहे हैं, जो काफी लंबे समय से सिनेमाघर नहीं गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: क्या बॉक्स ऑफिस पर चला आमिर खान का जादू ? 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन आया सामने