Divya Kumar Exclusive: 'पुराने गीतों को ज्यादा सुनता हूं', ये हैं पसंदीदा बॉलीवुड सिंगर्स

Divya Kumar With NDTV: बातचीत के दौरान दिव्य कुमार से पूछा गया कि वह एमपी खेलो उत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए किस तरह की तैयारी के साथ आए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह यहां गीत गाने के साथ-साथ खिलाड़ियों और आम लोगों का हौसला बढ़ाने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Divya Kumar With NDTV: भोपाल के बोट क्लब में आयोजित एमपी खेलो उत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक दिव्य कुमार (Divya Kumar) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होने NDTV ने विशेष बातचीत की.

उद्घाटन समारोह के लिए

बातचीत के दौरान दिव्य कुमार से पूछा गया कि वह एमपी खेलो उत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए किस तरह की तैयारी के साथ आए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह यहां गीत गाने के साथ-साथ खिलाड़ियों और आम लोगों का हौसला बढ़ाने आए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन खेल संस्कृति को मजबूत करते हैं और एमपी खेलो उत्सव की जड़ें और मजबूत होंगी. इसके बाद उनसे उनकी प्रस्तुति के लिए तैयार गीतों के बारे में सवाल किया गया. दिव्य कुमार ने बताया कि उनकी सूची काफी लंबी है. उन्होंने कहा कि वह शुभ अवसर के लिए ‘शुभारंभ' गीत से शुरुआत करना चाहेंगे. इसके साथ ही ‘हवन करेंगे', कुछ देशभक्ति गीत, और फिल्म ‘परमाणु' का लोकप्रिय गीत ‘थेरे वास्ते' भी गाएंगे. बातचीत में उनसे उनके दिल के करीब रहने वाले गीतों को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर दिव्य कुमार ने बताया कि वह अपने तमिल और तेलुगू गीतों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी कई गीत सुनते हैं. उन्होंने ‘हे गणराया' (ABCD-2) जैसे गीतों का जिक्र किया और कहा कि वह ऐसे गीत भी सुनते हैं जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुए.

पुराने गीतों को ज्यादा सुनते हैं

पसंदीदा कलाकारों के सवाल पर दिव्य कुमार ने कहा कि वह पुराने गीतों को ज्यादा सुनते हैं. उन्होंने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, अजय–अतुल, और अमित त्रिवेदी के संगीत की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल के गीत भी बेहद पसंद हैं. बातचीत के अंत में दिव्य कुमार ने फिल्म ‘स्त्री' का लोकप्रिय गीत ‘आइए नहीं' भी गुनगुनाया, जिससे समारोह का माहौल और भी जीवंत हो गया.

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बाद, क्या वरुण धवन ने झटके दो बड़े ब्रांड डील्स ?

Advertisement