Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ के जयपुर शो में मोबाइल चोरों ने काटा बवाल, 100 से अधिक फैन्स पर किया हाथ साफ!

Diljit Dosanjh Latest: बीते रविवार को दिलजीत दोसांझ अपने शो के लिए राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) पहुंचे. जहां हजारों में लोग अपने पसंदीदा सिंगर की आवाज सुनने के लिए मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Diljit Dosanjh Latest

Diljit Dosanjh Latest: पंजाब इंडस्ट्री के सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने शोज में काफी व्यस्त चल रहे हैं, जहां वह कई शहरों में अपने शोज कर रहे हैं, लेकिनजयपुर शो में दिलजीत के फैंस के साथ बहुत बुरा हुआ, जहां चोरों ने सैकड़ों फैन्स के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया.

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर दिलजीत की गिनती ए लिस्ट में शुमार है. एक शानदार एक्टर के साथ बेहतरीन सिंगर दिलजीत दोसांझ रविवार को जयपुर में शो कर रहे थे, जहां हजारों की संख्या में फैन्स पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद चोरों ने करीब 100 फैन्स का मोबाइल फोन गायब कर दिया.

दिलजीत के शो में हुई सैकड़ों मोबाइल की चोरी

बीते रविवार को दिलजीत दोसांझ अपने शो के लिए राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) पहुंचे. जहां हजारों में लोग अपने पसंदीदा सिंगर की आवाज सुनने के लिए मौजूद थे. लेकिन शो में बड़ी संख्या में घुस गए चोरों ने 100 से ज्यादा मोबाइल पर हाथ साफ किए. जैसे ही शो खत्म हुआ हंगामा मच गया. फोन चोरी होने की वजह से लोग परेशान होते दिखे.

पुलिस को शक, शो में चोर का ग्रुप घुस आया था

शो में चोरी होने की सूचना के बाद पुलिस का कहना है कि शहर की पुलिस को शक है कि शो में जरूर एक चोर का ग्रुप घुस आया था. जिन्होंने इतने सारे मोबाइल चोरी किए हैं. फोन एंट्री गेट पर ही गायब होने की जानकारी सामने आई है. इस मामले में अब तक 32 एफआईआर दर्ज हो गई हैं और लगातार शिकायतें भी मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें : Bhool Bhulaiya 3: ओटीटी पर रिलीज होगी 'भूल भुलैया 3', जानें कब कहां देख सकते हैं ?

Advertisement