ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने पोस्ट किया शेयर, कहा- 'फिल्म सेंसर कर दो..'

Diljit Dosanjh: एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि रिलीज से पहले सेंसर कर दो. दिलजीत का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sardar ji 3

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. जहां ट्रेलर में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग भड़क गए हैं. फिल्म को लेकर लोगों का विरोध भी शुरू हो चुका है. जहां काफी लोग दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उनके पोस्ट को देख सभी लोग हैरान हो गए हैं. आखिर उन्होंने क्या कहा है, आपको बताते हैं.

पोस्ट किया शेयर

एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि रिलीज से पहले सेंसर कर दो. दिलजीत का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह फिल्म उस समय आ रही है जब पहलगाम आतंकवादी और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में बैन कर दिया गया है. जहां पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो चुके हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए भारत के लोगों को दिलजीत का हानिया के साथ काम करना पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

दिलजीत की फिल्म सरदार जी 3 आने वाली 27 जून को विदेशों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो रही है. इस फिल्म का भारत में यूट्यूब पर भी ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया. यह दिलजीत की हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसमें नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Dolly Ahaluwalia Exclusive: 'हम जिनको एब्नार्मल बच्चे कहते हैं, वो हमको इंसानियत सिखाते हैं..'