क्या 'धुरंधर' से हुआ साबित, रणवीर सिंह हैं सबसे बेहतरीन अभिनेता ?

Ranveer Singh Latest: बहुत-से एक्टर्स जहां सिर्फ दमदार और शोर-भरी परफॉर्मेंस पर निर्भर रहते हैं, वहीं रणवीर सिंह पिछले 15 साल से यह साबित कर रहे हैं कि असली कमाल अक्सर छोटी-छोटी बातों में छिपा होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को जो सबसे अलग बनाता है, वह है रणवीर सिंह होने की उनकी अनोखी पहचान. वह सच में रूप बदलने वाले कलाकार हैं, ऐसा अभिनेता जो अपने किरदार में इस कदर घुस जाता है कि स्क्रीन पर कलाकार नहीं, सिर्फ किरदार दिखाई देता है. हर नया रोल उनके लिए एक नई शुरुआत होता है, पर्दे पर छा जाने की एक अलग परिभाषा, उनकी कला बेहद पैनी है, सोच-समझकर की गई, एकदम सही, बेखौफ और बिना किसी सीमा के. हम भाग्यशाली हैं कि हम उन्हें उनके सफर में बढ़ते और बदलते हुए देख रहे हैं. वह लगातार अभिनय की परिभाषा नई करते रहते हैं और बार-बार साबित करते हैं कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं.

परफॉर्मेंस पर निर्भर

बहुत-से एक्टर्स जहां सिर्फ दमदार और शोर-भरी परफॉर्मेंस पर निर्भर रहते हैं, वहीं रणवीर सिंह पिछले 15 साल से यह साबित कर रहे हैं कि असली कमाल अक्सर छोटी-छोटी बातों में छिपा होता है. उनकी आवाज में एक थमी हुई ताकत होती है और उनकी आंखों में इतनी गहराई कि बिना कुछ बोले भी सब कह जाती हैं. फिल्म में वह हर सीन में धीमे-धीमे अंदर से उबलते नजर आते हैं और फिर दूसरे हाफ में वही उबलता लावा एक नियंत्रित धमाके की तरह फूटता है. हर शॉट में उनका पूरा कॉन्ट्रोल दिखता है, जैसे वह स्क्रीन के हर सेकंड को किसी खास मकसद से भर देते हों. एक भी पल बेकार नहीं लगता, चाहे कहानी एक स्टाइलिश स्पाई थ्रिलर की दुनिया में क्यों न घूम रही हो और सबसे चौंकाने वाली बात क्या है? इस फिल्म में रणवीर के दो पूरी तरह अलग रंग दिखाई देते हैं. इतना जबरदस्त अंतर कि आप बस उन्हें देखते रह जाते हैं और सोचते हैं कि 15 सालों में यह कलाकार कितनी दूर आ चुका है, और अभी वह कहां तक जाएगा.

एक ऐसा टैलेंट

रणवीर सिंह होना अपने आप में एक अनोखी बात है, वह ऐसे कलाकार हैं जो हर किरदार के साथ खुद को दोबारा नया बना लेते हैं. वह सच में एक कैमेलियन यानी गिरगिट जैसे एक्टर्स में आते हैं, जो किरदार में इतनी सटीकता और दिल की समझ के साथ घुल जाते हैं कि दर्शक भूल जाते हैं कि वह किसी अभिनेता को देख रहे हैं. उनकी कला बेहद बारीक, खुद-ब-खुद बहने वाली और निडर है. सच कहें तो हमारे समय में उनकी तरह के कलाकार को देख पाना किस्मत की बात है.

यह भी पढ़ें : जैकलिन फर्नांडीज और टायला की मुलाकात ने बढ़ाई उत्सुकता, क्या शुरू होने वाला है बड़ा इंटरनेशनल कोलैब?

Advertisement