Bollywood News: 'धुरंधर' के सेट से रणवीर सिंह का लुक हुआ आउट, शाहरुख-रणबीर से हो रही है तुलना

Bollywood News: साल 2024 में रणवीर सिंह की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम सिंघम अगेन है. जिसमें उनका कैमियो किरदार था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bollywood News

Bollywood News: एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर का कैमियो किरदार था. अब रणवीर सिंह के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें, रणवीर के फैंस का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है. एक्टर अपनी आने वाली फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. जिसमें वह एक अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के सेट से रणवीर सिंह का लुक वायरल हुआ है, जिसको देखकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं.

रणवीर सिंह के फैंस हुए हैरान 

साल 2024 में रणवीर सिंह की सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम सिंघम अगेन है. जिसमें उनका कैमियो किरदार था. अब दर्शक उनकी आने वाली फिल्म धुरंधर का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. जहां एक्टर सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं. इन दिनों एक्टर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां फिल्म के सेट से रणवीर के फोटोज वायरल हुए हैं. जिसमें एक्टर लंबी दाढ़ी, सूट बूट पहने और सर पर पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सेट से एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें रणवीर सिंह लंबे बाल दाढ़ी और कुर्ता पजामा में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वह घूमते हुए और सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर के इस लुक से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अपने एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

शाहरुख-रणबीर से कर रहे हैं तुलना 

रणवीर सिंह के इन फोटोज और वीडियो से उनके फैंस एक्टर की तुलना शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से कर रहे हैं. जहां रणबीर कपूर भी फिल्म एनिमल (Animal) में लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए थे. इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म पठान (Pathaan) में लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रणवीर सिंह ने फिल्म के लिए रणबीर और शाहरुख का लुक कॉपी किया है. अब आने वाला समय  बताएगा कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है. यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bollywood News: क्या अनुराग कश्यप छोड़ रहे हैं बॉलीवुड? कही ये बात